Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलब्रेकिंग न्यूज़

ktg news : विजयदशमी पर कटघोरा थाना परिसर में हुआ शस्त्र पूजन.. सुरक्षा और न्याय की भावना को मजबूत करने का लिया संकल्प.

कोरबा/कटघोरा 2 अक्टूबर 2025 : विजयदशमी के पावन अवसर पर पूरे प्रदेश में बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में कोरबा जिले के कटघोरा थाना परिसर में विशेष आयोजन किया गया, जहां पारंपरिक विधि-विधान से शस्त्र पूजन संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में एसडीओपी डी.के. सिंह, थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी सहित थाना स्टाफ एवं पुलिस जवान मौजूद रहे। अधिकारियों ने परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुसार विधिवत पूजा-अर्चना कर शस्त्रों का पूजन किया। इस अवसर पर सभी ने समाज में सुरक्षा, शांति और न्याय की भावना को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लिया।

 

पूजा-पाठ के दौरान पूरे परिसर में श्रद्धा और आस्था का माहौल रहा। अधिकारियों और जवानों ने एकजुट होकर बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक पर्व दशहरा को आत्मसात करते हुए यह संदेश दिया कि पुलिस बल सदैव जनता की सुरक्षा और समाज में न्याय व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर एसडीओपी डी.के. सिंह ने जिले और प्रदेशवासियों को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लोगों से सामाजिक सौहार्द, भाईचारा और शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि विजयदशमी का पर्व हमें जीवन में सकारात्मकता, सद्भाव और एकता का संदेश देता है इस त्यौहार को शांतिपूर्ण व सौहाद्रपूर्ण से मनाए।