ktg news : नगर पालिका अध्यक्ष की कमान सम्भालते ही एक्शन मोड़ में आये राज जायसवाल.. वार्डों की सफाई का कार्य कराया आरंभ.. CHC पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायज़ा.

कोरबा/कटघोरा 9 मार्च 2025 : कटघोरा नगर पालिका में अध्यक्ष पद की शपथ लेते ही राज जायसवाल बिल्कुल एक्शन मोड़ में दिख रहे हैं। अपने चुनावी प्रचार के दौरान लोगों से किये गए वादे को पूरा करने की मंशा से राज जायसवाल अध्यक्ष की कमान सम्भालते ही सबसे पहले अपने वार्ड क्रमांक 8 जहां से पार्षद चुने गए लालबाबू ठाकुर के साथ मिलकर वार्ड में वर्षों से बजबजाती नालियों की गंदगी की सफाई करवाई। साथ ही वार्ड वासियों ने इस कार्य के लिए अध्यक्ष राज जायसवाल व वार्ड पार्षद लालबाबू ठाकुर का धन्यवाद करते हुए बताया कि पिछले डेढ़ वर्षो से वार्ड की सभी नालियां गंदगी से बजबजा रही थी, लोगों का सांस लेना दूभर हो गया था साथ इसकी वजह से लोगों के स्वास्थ पर भी बुरा असर पड़ रहा था। नगर पालिका में कई दफा इसकी शिकायत की गई थी लेकिन इस ओर ध्यान नही दिया गया। नगर पालिका परिषद कटघोरा के नए व युवा अध्यक्ष राज जायसवाल व पार्षद लालबाबू ठाकुर ने जो कहा वो आज पूरा कर रहे है। निश्चित तौर पर इस तरह का कार्य होता रहा तो आने वाले 5 वर्षों में कटघोरा नगर में विकास का एक नया अध्याय देखने को मिलेगा।

कटघोरा CHC पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया ज़ायज़ा
कटघोरा नगर पालिका परिषद अंतर्गत संचालित शासकीय स्वास्थ्य केंद्र जो कि 50 बिस्तर का है और आने वाले समय मे 50 बिस्तर का अस्पताल प्रतावित है जिसकी घोषणा छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कटघोरा में आयोजित कल्चुरी जायसवाल समाज के राट्रीय महासम्मेलन में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समक्ष की थी। जिसके तहत कटघोरा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राज जायसवाल कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर स्वास्थ्य सविधाओं का जायज़ा लेने पहुंचे।

निरीक्षण के दौरान कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बीएमओ श्रीमती रंजना तिर्की, वार्ड 8 के पार्षद लालबाबू ठाकुर, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव लखनपाल, केशव मित्तल मौजूद रहे। अध्यक्ष राज जायसवाल कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर निरीक्षण किया, कटघोरा वासियों को और बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके इसके लिए प्रमुख व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा हुई। अस्पताल में कई मूलभूत समस्याएं हैं जिससे मरीजों को असुविधाएं हो रही है इन सभी विषयों के निराकरण के लिए आवश्यक निर्माण कार्य एवं संसाधन की उपलब्धता हेतु आवश्यक प्रयास किए जाएँगे । निरीक्षण के दौरान यह भी ज्ञात हुआ की एनेस्थीसिया डॉक्टर की कमी है जिससे अनेक मरीजों का ईलाज यहां संभव नहीं हो पा रहा अतः इस हेतु भी आवश्यक प्रयास किए जाने का आश्वासन दिया।

