Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

ktg news : छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ कार्यालय बना शराबियों का अड्डा.. चौकीदार होंने के बावजूद रात में शराबियों की होती है पार्टी.

कोरबा/कटघोरा 10 मार्च 2025 : कटघोरा में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ कार्यालय ( खाद संग्रहण केंद्र ) के बाहरी परिसर को शराबखोरों ने अपने लिए सुरक्षित जगह समझ लिया है। रात्रि में वे यहां जमते हैं और शराब पार्टी करते हैं। इससे कई प्रकार के खतरे की आहट पैदा हो रही है। यह बात अलग है कि सहकारी विपणन प्रबंधन ने सुरक्षा के पहलू को ध्यान में रखा है और इसी इरादे से चौकीदार की ड्यूटी लगा रखी है। खबर के अनुसार वह रात को यहां उपस्थिति दर्ज कराता है। इसके बावजूद विभिन्न क्षेत्रों के शराबखोर, वेयर हाउस के ड्राइवर और नशेड़ी यहां इकट्ठे होते हैं और मजे करते हैं। बड़ी मात्रा में शराब की खाली बोतलों के अलावा दूसरे सामान यहां बड़ी मात्रा में मिले हैं जो इसकी पुष्टि करते हैं।

कहने का मतलब यह है कि विपणन संघ कार्यालय के बाहर परिसर में अराजक तत्वों को रोकने-टोकने की कोई जरूरत नहीं है और वे निर्बाध रूप से अपना काम कर सकते हैं। खबर के अनुसार विपणन संघ कार्यालय में गिनती के पांच स्टाफ हैं और वे भी अनियमित। इसलिए भी कामकाज औपचारिक रूप से चल रहा है। जब इस विषय पर यहां की प्रबंधक से मोबाइल के जरिये सम्पर्क किया गया और इस जानकारी से अवगत कराया गया कि कार्यालय के बाहर बड़ी मात्रा में शराब की खाली बोतले पड़ी हुई है तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आप भीतर कैसे आये। उन्होंने यह भी कहा कि आप किसकी अनुमति से अंदर प्रवेश किये। अब सवाल यह उठता है कि शराबियों को अनुमति और पत्रकारों को अनुमति लेकर जाना इस कार्यालय में आवश्यक समझा जाता है।

शराबियों की शिकायत पुलिस से करना जरूरी नही

कटघोरा में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ कार्यालय के बाहर पड़ी शराब की खाली बोतलों को लेकर जब यहां के कर्मचारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि रात्रि में वेयर हाउस के ड्राइवर यहां आकर शराब पीते है मना करने के बाद भी नही मानते। जब यहां के अधिकारी और कर्मचारी से पूछा गया की आप इसकी शिकायत कटघोरा थाना में क्यों नही करते और यहां पर पदस्थ सेक्युरिटी गार्ड भी शराबियों को नही मना करता है तो उन्होंने कहा पुलिस के पास क्या शिकायत करें… मतलब साफ जाहिर होता है कि गार्ड और कर्मचारियों की सांठगांठ में शराबी यहां आकर शराब पीते है।