Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

ktg news : SDM की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न..  कटघोरा में होली-रमजान व रामनवमी को लेकर प्रशासन सतर्क.. शराबियों व हुड़दंगियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश.

कोरबा/कटघोरा 11 मार्च 2025 : होली और रमजान के मद्देनजर कटघोरा एसडीएम रोहित सिंह की अध्यक्षता में कटघोरा के एसडीएम सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में तहसीलदार भूषण सिंह मंडावी, थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी, नगर पालिका सीएमओ ज्ञानपुंज कुलमित्र, बीएमओ कटघोरा रंजना तिर्की, सीईओ यशपाल सिंह और नगर के जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया। एसडीएम ने होली त्यौहार, रमजान व रामनवमीं का पर्व में सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की।उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान अफवाहों से बचें। किसी भी समस्या की सूचना तुरंत थाने को दें। अश्लील गीत बजाने, शराब पीकर वाहन चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। नियम तोड़ने वालों पर तत्काल एफआईआर दर्ज होगी।

बैठक में एसडीएम रोहित सिंह ने होलिका दहन के दिन नगर पालिका को निर्देशित किया कि आगजनी होने पर तत्काल दमकल वाहन तैयार रखें साथ ही होलिका दहन का स्थान सुरक्षित स्थान पर ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न होने पाए। साथ कटघोरा बीएमओ रंजना तिर्की को निर्देश दिया कि होली के दिन अक्सर दुर्घटना जैसी अप्रिय घटना सामने आती है तो उसके लिए अस्पताल में आपातकाल की स्थिति में डॉक्टर व बेड की तैयारी पूरी रखे जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा लोगों का न होने पाए।

उपद्रव करने वालों पर होगी कार्रवाई

रमजान के दौरान मुस्लिम समुदाय को कोई असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। होली पर किसी को जबरन रंग न लगाया जाए। थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने कहा कि पुलिस पूरी सतर्कता से त्योहारों पर नजर रखेगी। पुरानी बस्ती, मोहलाइनभाटा, तहसील भाटा स्थित मस्जिद पर पुलिस के जवानों की तैनाती की जाएगी। शराब पीकर उपद्रव करने वाले हुड़दंगियों पर सख्त कार्रवाई होगी। लगातार नगर व आसपास के क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग व पुलिस गश्त दिन भर सक्रिय रहेगा। किसी प्रकार की घटना, दुर्घटना होती है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।

शांति बनाए रखने का लिया संकल्प

शांति समिति की बैठक में पार्षद पवन अग्रवाल, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अशरफ मेमन, हसन अली, पत्रकार , सतीश धनोदिया, चंदन बघेल, इरशाद काज़ी, पार्षद किशोर दिवाकर, आलोक पांडे, नायब तहसीलदार के साथ नगर पालिका परिषद के इंजीनयर व कर्मचारी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने होली, रमजान व रामनवमीं त्यौहार पर शांति और सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया।