ktg news : होली पूर्व कटघोरा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही.. दो स्थानों से 77 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार.. आबकारी एक्ट के तहत भेजा जेल.
कोरबा/कटघोरा 11 मार्च 2025 : जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमान सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर होली पर्व को लेकर जिले में अवैध शराब बेचने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा श्रीमान नितीश ठाकुर तथा एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी के नेतृत्व पर उनकी टीम ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए अलग अलग स्थानों पर अवैध कच्ची महुआ शराब का करने वाली पर कार्यवाही की।

कटघोरा थाना क्षेत्रांतर्गत कसनिया जड़गा मोड़ के पास सावन बिंझवार पिता चंदन बिंझवार निवासी कसनिया के निवास पर छापामार कार्यवाही करते हुए 60 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ शराब बनाने का बर्तन सेट बरामद किया और इसी के साथ ग्राम भैंसामुडा में सुदर्शन बिंझवार पिता समार साय निवासी भैंसामुड़ा के निवास से 17 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ शराब बनाने का एक सेट बर्तन बरामद किया। कटघोरा पुलिस को लंबे समय से इन स्थानों अवैध शराब बेचने की सूचना मिल रही थी। फिलहाल कटघोरा पुलिस ने दोनों आरोपियों पर आबकारी एक्ट 34/2 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश किया जहां माननीय न्यायालय ने दोनों आरोपियों न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
इस कार्यवाही में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक शिव प्रसाद कोसरिया, सहायक उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक निलेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक गोपाल यादव, आरक्षक रमेश कश्यप, आरक्षक विवेक जोशी, आरक्षक अजय खुटले सरहानीय योगदान रहा।

