ktg news : आखिरकार हटा हनुमानगढ़ी के सामने बना बेजा कब्जा.. थाना प्रभारी ने सख्ती के साथ हटवाया अतिक्रमण.. लोगों ने राहत की सांस.

कोरबा/कटघोरा 9 मार्च 2025 : कटघोरा से अम्बिकापुर मार्ग पर चकचकवा पहाड़ ( हनुमान गढ़ी ) के सामने मुख्य मार्ग के बीचोबीच बेजा कब्जा कर दुकान का संचालन किया जा रहा था साथ ही बेजाकब्जा धारी के हौसले इतने बुलन्द थे कि दुकान के साथ साथ अपने निवास के लिए मकान का दायरा भी बढाते जा रहा था। जिसकी वजह से कटघोरा से अम्बिकापुर तथा अम्बिकापुर से कटघोरा शहर के भीतर आते वक्त सामने से आ रहे वाहन नज़र नही आते थे वजह थी बीचोबीच स्थित बेजा कब्जा। इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। जबकि इस विषय पर प्रमुखता से अखबरों में खबर का प्रकाशन किया गया लेकिन पोंडी उपरोड़ा के एसडीएम व तहसीलदार द्वारा इस प्रमुख विषय पर गंभीरता नही दिखाई गई।
चकचकवा पहाड़ ( हनुमान गढ़ी ) के सामने बेजा कब्जा को लेकर जब इस विषय पर कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी को जानकारी लगी तो उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को इस विषय से अवगत कराया और 3 दिवस में बेजा कब्जा हटाने नोटिस जारी किया। बेजा कब्जा धारी नोटिस लेने से मना कर रहा था। थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने बेजा कब्जाधारी को सख्त आदेश देते हुए 3 दिवस के भीतर अगर बेजा कब्जा नही हटाया गया तो उस पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। थाना प्रभारी के सख्त आदेश का पालन करते हुए बेजा कब्जाधारी ने 3 दिवस के भीतर वर्षों से किये गए बेजा कब्जा को हटाया और सम्भावित होने वाली दुर्घटना से वाहन चालकों को निजात मिला। थाना प्रभारी की इस अप्रत्याशित पहल की नगर के लोगों व वाहन चालकों ने धन्यवाद दिया है।

पेट्रोल पंप के पास लगती है भारी वाहनों की कतारें, लगता है जाम
चकचकवा पहाड़ ( हनुमान गढ़ी ) के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास शाम होते ही भारी वाहनों की लंबी कतार लग जाती है जिसकी वजह से रोजाना इस स्थान पर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। इस स्थान पर छोटे वाहनों को आने जाने में शाम होते ही भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस गंभीर समस्या पर नगर पालिका परिषद, प्रशासन व पुलिस प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है। ताकि पेट्रोल पंप के पास रोजाना भारी वाहनों के अव्यवस्थित तरीके से खड़े होने की समस्या से लोगों को राहत मिल सके और संभावित दुर्घटना को रोका जा सके।

