ktg news : बड़े बांका गांव में कटघोरा पुलिस ने चलाया चलित थाना.. नशा मुक्ति और साइबर अपराध पर लोगों को किया गया जागरूक.

कोरबा/कटघोरा, 26 अगस्त 2025 : जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर तथा कटघोरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर और एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कटघोरा धर्मनारायण तिवारी के नेतृत्व में आज कटघोरा थाना क्षेत्र के बड़े बांका गांव में “सजग कोरबा” अभियान के तहत चलित थाना लगाया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे उपस्थित रहे। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को नशा मुक्ति, साइबर अपराध से बचाव और यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को बताया गया कि नशा व्यक्ति और समाज दोनों के लिए हानिकारक है, इसलिए युवाओं को नशे से दूर रहकर अपने भविष्य को सुरक्षित बनाना चाहिए। साथ ही, लगातार बढ़ते साइबर अपराधों से बचाव के उपाय भी बताए गए। पुलिस ने समझाया कि अज्ञात कॉल या लिंक पर विश्वास न करें, बैंक से संबंधित किसी भी जानकारी को साझा न करें और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना पुलिस को दें।

यातायात सुरक्षा पर भी विशेष जोर दिया गया। लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, मोबाइल फोन का वाहन चलाते समय उपयोग न करने और सड़क पर सावधानी बरतने की सलाह दी गई। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से कहा कि पुलिस हमेशा जनता की सुरक्षा और सहयोग के लिए तत्पर है। ऐसे आयोजन आगे भी समय-समय पर किए जाएंगे ताकि समाज में सुरक्षा और जागरूकता की भावना मजबूत हो सके।

