Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़जुर्मबिलासपुरब्रेकिंग न्यूज़

मौत की घटना दुर्भाग्यपूर्ण, कलेक्टर की अपील-मवेशियों की जान को खतरे में न डालें दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी, अतिरिक्त कलेक्टर की अध्यक्षता में जांच टीम गठित

बिलासपुर, 25 जुलाई 2020। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने तखतपुर तहसील के ग्राम मेड़पार में गायों की मौत की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए जिले के ग्रामीणों और पशु पालकों से अपील की है कि वे पशुओं को ऐसी परिस्थिति में न रखें जिससे दम घुटने या महामारी से उनकी जान को खतरा हो।
कलेक्टर डॉ. मित्तर ने बताया है कि तखतपुर विकासखंड के ग्राम मेड़पार में ग्राम पंचायत के एक पुराने जर्जर भवन में कुछ ग्रामीणों ने मवेशियों को अंदर डाल दिया था। प्रारंभिक जांच में डॉक्टरों ने बताया है कि घुटन के कारण लगभग 45 गायों की मौत हो गई। पशु चिकित्सकों की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जीवित मवेशियों को उपचार के बाद बचा लिया है। जिन मवेशियों की मौत हुई उनको दफना दिया गया है।
जिला प्रशासन ने इस घटना को बहुत गंभीरता से लेते हुए पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 13 तथा आईपीसी की धारा 429 के तहत अपराध दर्ज कराया है। इसके अलावा अतिरिक्त कलेक्टर स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में जांच के लिये एक कमेटी का गठन कर दिया गया है। इसमें जो लोग भी दोषी पाये जायेंगे उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जायेगी।