Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलब्रेकिंग न्यूज़

कोरबा : परिवहन विभाग द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 10 दिव्यांगजनों को विशेष बस पास किये गए जारी

कोरबा 30 सितंबर 2025 : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में कोरबा जिला परिवहन विभाग द्वारा जिला स्तर पर 29 सितंबर को शिविर के माध्यम से दिव्यांगजन एवं वृद्ध नागरिकों के लिए निःशुल्क बस पास जारी किए गए।

कोरबा परिवहन अधिकारी विवेक सिन्हा से प्राप्त जानकारी अनुसार इच्छुक लाभार्थी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में 27 एवं 29 सितंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर 10 दिव्यांगजनों ने बस पास प्राप्त किया है, कार्यालय द्वारा जारी किए जाने वाले इन निःशुल्क बस पासों के तहत पात्र व्यक्तियों को एक परिचारक सहित बसों में किराए में 100 प्रतिशत छूट दी जाएगी। इनमें दृष्टिहीन व्यक्ति, बौद्धिक दिव्यांगजन, दोनों पैरों से चलने में असमर्थ दिव्यांग व्यक्ति, 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक तथा एचआईवी/एड्स से पीड़ित व्यक्ति शामिल हैं।

दिव्यांगजन को निःशुल्क बस पास के लिए आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं एक आवेदन प्रस्तुत करना होगा। वहीं 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्कूल का दाखिला-खारिज प्रमाण पत्र, 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र एवं आवेदन देना अनिवार्य होगा। आयोजित शिविर में जिला परिवहन अधिकारी विवेक सिन्हा, परिवहन निरीक्षक अतुल तिवारी एवं परिवहन विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।