ktg news : कटघोरा में सूर्य घर योजना पर कार्यशाला.. लेकिन बिजली गुल ने किया मजाक.. नगर की बिजली व्यवस्था सुधार में विभाग पूरी तरह नाकाम.
कटघोरा/कोरबा, 29 सितंबर 2025 : भारत सरकार की महत्वाकांक्षी “सूर्य घर – मुफ्त बिजली योजना” का उद्देश्य हर घर तक सौर ऊर्जा पहुँचाना और लोगों को बिजली खर्च से राहत दिलाना है। इसी कड़ी में सोमवार को कटघोरा के अग्रसेन भवन में विद्युत विभाग द्वारा योजना की जानकारी देने कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में अधिकारियों ने लोगों को छत पर सौर पैनल लगाने की प्रक्रिया, इसके लाभ और सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी के बारे में विस्तार से बताया। आज कटघोरा अग्रसेन भवन में सेवा पखवाड़ा के तहत अधीक्षक अभियंता, छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, कोरबा के द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर – मुक्त बिजली योजना पर कार्यशाला में शामिल हुआ। और सूर्य रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में योजना की जानकारी आमजन तक पहुंचाने, इसके लाभों और क्रियान्वयन प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई।
हालांकि, कार्यक्रम के दौरान सबसे विडंबनापूर्ण स्थिति यह रही कि भवन में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद रही। कार्यशाला में आए लोगों के बीच इसको लेकर खूब चर्चा होती रही। लोगों ने कहा कि एक ओर विभाग भविष्य की योजना बताने में व्यस्त है, जबकि नगर की मौजूदा बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। स्थानीय नागरिकों के अनुसार, सोमवार तड़के सुबह 3 बजे से ही नगर के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। दिनभर की गर्मी और घरेलू कार्यों में दिक्कत होने के कारण लोग खासे नाराज़ दिखे।

लोगों ने सवाल उठाया कि जब वर्तमान व्यवस्था ही सुचारु नहीं है तो विभाग किस तरह मुफ्त बिजली योजना का भरोसा दिला पाएगा। उनका कहना था कि “सूर्य घर” जैसी योजनाएं कागजों और मंचों पर तो आकर्षक लगती हैं, लेकिन ज़मीन पर मूलभूत समस्याओं का समाधान पहले होना चाहिए। इस पूरे घटनाक्रम ने यह साफ कर दिया कि एक ओर विभाग योजनाओं के प्रचार-प्रसार में व्यस्त है, वहीं मौजूदा विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार करने में नाकाम साबित हो रहा है।

