ktg news : 29 सितंबर से कटघोरा में होगा 3 दिवसीय भव्य गरबा नाइट महोत्सव.. जबलपुर के नीतू बुंदेला और 15 कलाकार देंगे अपनी खास प्रस्तुति.
कोरबा/कटघोरा, 28 सितंबर 2025 : शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। इसी अवसर पर नगरवासियों के लिए एक विशेष आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है गोकुलधाम में आयोजित तीन दिवसीय गरबा नाइट महोत्सव। यह आयोजन 29 सितंबर, सोमवार से प्रारंभ होगा और 1 अक्टूबर तक चलेगा। आयोजन की जानकारी देते हुए केटीजी क्लब की सदस्य लक्ष्मी गर्ग ने बताया कि इस बार गरबा नाइट में विशेष रूप से जबलपुर की सुप्रसिद्ध कलाकार नीतू बुंदेला सहित 15 कलाकारों की टोली अपनी शानदार प्रस्तुतियों से नगरवासियों को झूमने पर मजबूर करेगी। कार्यक्रम प्रतिदिन शाम 7 बजे से शुरू होगा और देर रात तक चलेगा।

11 वर्षों से परंपरा जारी, प्रवेश पर विशेष नियम
कटघोरा में गरबा नाइट का आयोजन कोई नया नहीं है। केटीजी क्लब लगातार पिछले 11 वर्षों से इस आयोजन की परंपरा निभा रहा है, और हर साल इसे लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिलता है। इस बार आयोजन को और भी भव्य रूप देने की तैयारियां की गई हैं। आयोजकों ने स्पष्ट किया है कि गरबा नाइट में प्रवेश हेतु हिंदू संस्कारों के अनुरूप सभी को टीका लगाना अनिवार्य होगा, तभी दर्शकों व प्रतिभागियों को प्रवेश दिया जाएगा। यह नियम पिछले वर्षों की तरह इस बार भी लागू रहेगा।
सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता
भव्य आयोजन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के भी विशेष प्रबंध किए गए हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा अतिरिक्त बल तैनात किए जाएंगे ताकि श्रद्धालु और दर्शक सुरक्षित माहौल में आयोजन का आनंद ले सकें। कटघोरा नगर में होने वाला यह गरबा नाइट महोत्सव नवरात्रि की धार्मिकता और सांस्कृतिक उत्सव का अनूठा संगम बनने जा रहा है।

