ktg news : कटघोरा में इस बार भव्य रूप से मनाया जाएगा दशहरा उत्सव.. 80 फुट ऊँचा रावण बनेगा आकर्षण का केंद्र.. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट.

कटघोरा (कोरबा), 28 सितंबर 2025: नगर कटघोरा में इस वर्ष दशहरा उत्सव बड़ी धूमधाम और भव्यता के साथ मनाने की तैयारियाँ जोरों पर हैं। दशहरा उत्सव समिति कटघोरा द्वारा भव्य आयोजन की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस बार का आयोजन नगर के प्रसिद्ध मेला मैदान में किया जाएगा, जहाँ रावण दहन और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शानदार मंचन होगा।
इस वर्ष समिति द्वारा 80 फुट ऊँचे रावण के पुतले का निर्माण कराया जा रहा है, जो लोगों के लिए मुख्य आकर्षण रहेगा। इसके निर्माण की शुरुआत रविवार को मेला मैदान में हुई। नगर पालिका परिषद कटघोरा के अध्यक्ष राज जायसवाल ने विधिवत पूजा कर लोहे के स्ट्रक्चर की कंक्रीटिंग कर उसे खड़ा किया। इसके बाद कारीगरों ने रावण का ढांचा तैयार करना प्रारंभ कर दिया।

पूजन के अवसर पर समिति के पदाधिकारी एवं नगर के प्रमुख लोग उपस्थित रहे। इनमें राज जायसवाल, गोपाल शर्मा, पवन अग्रवाल, संजय शर्मा, राजीव लखनपाल, चंदन बघेल, आकाश शर्मा, नरेंद्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मुकेश गोयल, आशुतोष शर्मा, राहुल डिक्सेना, राजकुमार अग्रवाल, सतीश धनोदिया, अजय धनोदिया, विष्णु जायसवाल, लक्ष्मी गर्ग, शारदा पाल, अशोक दुबे, हरि दिवाकर, गोपाल बन गोस्वामी, वार्ड पार्षद राजू दास सहित अन्य लोग शामिल हुए।
छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक दिखाएगा “जहुरिया” मंच
आयोजन समिति द्वारा इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी खास बनाया गया है। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता छोटे लाल साहू, जिन्होंने हंस झन पगली फंस जाबे, ले शुरू होंगे मया के कहानी, चल हट कोनो देख लिही जैसी हिट फिल्में बनाई हैं, उनके प्रसिद्ध लोककला मंच “जहुरिया” की विशेष प्रस्तुति होगी। इस मंच पर सुपरहिट गायक-गायिका और डांस ग्रुप दर्शकों को झूमने पर मजबूर करेंगे।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क
हर वर्ष की तरह इस बार भी नगर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों से हजारों की संख्या में लोग दशहरा पर्व का आनंद लेने पहुंचेंगे। भीड़ को ध्यान में रखते हुए कटघोरा पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए हैं। कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि दशहरा के दिन शहर में यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा और उनके लिए वैकल्पिक रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा। साथ ही, अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि पूरा आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके।

कटघोरा नगर इन दिनों मां दुर्गा की भक्ति व उपासना का पर्व नवरात्रि व दशहरा उत्सव की तैयारियों में डूबा हुआ है। नगरवासियों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी इस भव्य आयोजन को लेकर उत्साहित हैं। रंगारंग कार्यक्रम, आतिशबाज़ी और 80 फुट ऊँचा रावण का पुतला इस बार के दशहरा उत्सव को यादगार बनाने वाला है।


