Tuesday, October 28, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

ktg news : बकरीद पर्व को लेकर कटघोरा थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित, सौहार्द और सुरक्षा को लेकर दिए गए अहम निर्देश.

कटघोरा/कोरबा, 6 जून 2025 : बकरीद पर्व के मद्देनज़र कटघोरा थाना परिसर में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की रूपरेखा तय करना और सभी पक्षों के सहयोग से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना था। बैठक की अध्यक्षता कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने की। बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों और विभिन्न समुदायों के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। प्रमुख रूप से भाजपा कटघोरा मण्डल अध्यक्ष अभिषेक गर्ग, असरफ मेमन, आमीर खान, रिजवान खान, शशिकांत डिक्सेना ( जिकाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कोरबा ) अलोक पांडे, हसन अली, डॉ. शेख इश्तियाक समेत नगर के अन्य प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित रहे।

आपसी सौहार्द और सामाजिक एकता पर ज़ोर

बैठक में थाना प्रभारी श्री तिवारी ने सभी समुदायों से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि त्योहारों की गरिमा तभी बरकरार रह सकती है जब उसे प्रेम, सौहार्द और आपसी समझदारी के साथ मनाया जाए। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।

भाजपा मण्डल अध्यक्ष अभिषेक गर्ग ने भी लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाने की अपील करते हुए कहा, “बकरीद न केवल एक धार्मिक पर्व है, बल्कि यह आपसी एकता, त्याग और इंसानियत का प्रतीक भी है। इसे मिल-जुलकर मनाना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है।” उन्होंने अफवाहों से दूर रहने और प्रशासन को पूरा सहयोग देने की बात कही।

प्रशासन की तैयारियां पूर्ण

थाना प्रभारी श्री तिवारी ने बताया कि प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नगर में साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, ट्रैफिक नियंत्रण और कानून व्यवस्था को लेकर संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए जा चुके हैं। त्योहार को लेकर संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। पूरे क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। थाना प्रभारी ने दोहराया कि पुलिस सतर्क है और किसी भी स्थिति में शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।