ktg news : कटघोरा में धूमधाम से मना दशहरा उत्सव.. 80 फीट ऊंचे रावण का हुआ दहन.. रिमझिम बारिश के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम.. आतिशबाजी और विशाल जनसमूह ने बनाया पर्व को यादगार.
कोरबा/कटघोरा, 3 अक्टूबर 2025: नवरात्रि के नौ दिन बाद असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक दशहरा पर्व गुरुवार को जिलेभर में उल्लास और आस्था के साथ मनाया गया। कोरबा जिले के उपनगरीय क्षेत्र कटघोरा नगर में इस बार दशहरा का मुख्य आयोजन नव दशहरा उत्सव समिति द्वारा स्थानीय मेला मैदान में किया गया। इस वर्ष पहली बार दशहरा पर्व का आयोजन मेला मैदान में हुआ। इससे पहले यह आयोजन बस स्टैंड परिसर में किया जाता रहा है। मैदान में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में न सिर्फ नगरवासी बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी हजारों लोग पहुंचे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम और आतिशबाजी से सजी शाम
शाम होते-होते हल्की रिमझिम बारिश के बीच सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने वातावरण को और भी मनमोहक बना दिया। छत्तीसगढ़ी लोककला मंच की जहुरिया प्रस्तुति देखने हजारों लोग एकत्र हुए। कार्यक्रम के दौरान कभी-कभी बारिश लोगों को भिगोती रही, लेकिन उत्साह में किसी ने कमी नहीं आने दी। दर्शक तौलिए, साड़ी के पल्लू, छतरियों और पॉलिथीन से खुद व बच्चों को ढंकते नजर आए। रात 8 बजे जब मंच से आतिशबाजी का दौर शुरू हुआ तो आसमान रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाने लगा। इसके बाद पूरे वैभव और परंपरा के साथ 80 फीट ऊंचे रावण का दहन किया गया। इस दृश्य को देखने के लिए मैदान में मौजूद हजारों दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे।
प्रभु श्रीराम की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम की शुरुआत वार्ड क्रमांक 4 स्थित राधा कृष्ण मंदिर से हुई, जहां विधायक प्रेमचंद पटेल ने बाल रूप में विराजमान प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान की पूजा-अर्चना कर झांकी यात्रा को मेला मैदान के लिए रवाना किया। झांकी में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते-गाते हुए मेला मैदान पहुंचे। झांकी के दर्शन के बाद ही रावण दहन का आयोजन सम्पन्न हुआ। रावण दहन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष राज जायसवाल, तथा कटघोरा वनमंडल के डीएफओ कुमार निशांत विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा समिति के अध्यक्ष गोपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल, तथा समिति से जुड़े अशरफ मेमन, संजय शर्मा, राजीव लखनपाल, चंदन बघेल, आकाश शर्मा, नरेंद्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मुकेश गोयल, आशुतोष शर्मा, राहुल डिक्सेना, राजकुमार अग्रवाल, सतीश धनोदिया, अजय धनोदिया, विष्णु जायसवाल, लक्ष्मी गर्ग, शारदा पाल, हरि दिवाकर, गोपाल बन गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
इस अवसर पर विधायक प्रेमचंद पटेल ने कहा “दशहरा पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। जिस प्रकार भगवान श्रीराम ने रावण का वध कर धर्म की रक्षा की थी, उसी प्रकार हमें भी अपने जीवन से बुराइयों का अंत करना चाहिए। रामलला अब अयोध्या में पुनः विराजमान हो चुके हैं, यह हम सभी के लिए सौभाग्य का क्षण है।” जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह ने सभी को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं और कहा कि “हम सब प्रभु श्रीराम के आदर्शों पर चलें और समाज को खुशहाल बनाने का प्रयास करें। नगर पालिका अध्यक्ष राज जायसवाल ने कहा “रावण दहन केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि अपने भीतर छिपी बुराइयों को खत्म करने का संकल्प है।”
दशहरा उत्सव को लेकर पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद
दशहरा पर्व को लेकर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखाई दिया। थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी एवं एसडीओपी डी. के. सिंह स्वयं फोर्स के साथ लगातार सड़कों पर गश्त करते रहे। जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि भीड़भाड़ वाले इलाकों में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अप्रिय घटना न हो सके।महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी विशेष इंतज़ाम किए गए। एसडीओपी डी. के. सिंह ने बताया कि त्योहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था प्राथमिकता पर रखी गई थी और सभी पुलिस जवानों को अलर्ट मोड पर तैनात किया गया। साथ ही, यातायात पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाकर रास्तों को नियंत्रित किया गया ताकि भीड़ का दबाव कम हो और लोग आसानी से आवाजाही कर सकें।
जनता का उत्साह और ऐतिहासिक आयोजन
मेला मैदान में आयोजित यह दशहरा पर्व नगर के इतिहास में विशेष महत्व रखता है। आयोजन समिति के इस निर्णय ने कार्यक्रम को और भव्यता प्रदान की। हजारों की भीड़ के बीच रावण दहन का दृश्य देखते ही बन रहा था। बारिश की हल्की फुहारों ने जहां लोगों को थोड़ी असुविधा दी, वहीं ठंडी हवा और उमंग से भरा माहौल पर्व को और भी यादगार बना गया।

