Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलब्रेकिंग न्यूज़

ktg news : हनुमानगढ़ी चौक निर्माण को लेकर दो समाजों में विवाद.. विधायक प्रेमचंद पटेल ने किया हस्तक्षेप.. निर्माण कार्य फिलहाल रोका गया.

कटघोरा (कोरबा), 7 अक्टूबर 2025: कटघोरा क्षेत्र के नेशनल हाइवे 130 बायपास हनुमानगढ़ी में चौक निर्माण को लेकर मंगलवार को जायसवाल समाज और कंवर आदिवासी समाज के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। मामला तब गंभीर हुआ जब कंवर समाज ने पूर्व में ग्रामसभा से प्रस्तावित भूमि पर शहीद वीर सीताराम कंवर चौक का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया। इस पर जायसवाल समाज ने आपत्ति दर्ज कराते हुए भगवान सहस्त्रबाहु चौक के निर्माण की मांग दोहराई। मंगलवार को जैसे ही कंवर समाज के लोग स्थल पर निर्माण कार्य प्रारंभ करने लगे, जायसवाल समाज के सदस्य वहां पहुंच गए और भूमि पर अपने समाज के चौक निर्माण का अधिकार जताया। दोनों पक्षों के बीच बहस बढ़ी और तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।

विधायक और प्रशासन ने संभाला मोर्चा

स्थिति को गंभीर होता देख कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, एडीएम कोरबा, एसडीएम पोंडी-उपरोड़ा टी.आर. भारद्वाज, तहसीलदार विनय देवांगन, थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी, एएसआई राजेन्द्र प्रताप सिंह सहित प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। विधायक पटेल ने दोनों समाजों के प्रतिनिधियों से चर्चा कर आपसी समन्वय और शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे ताकि दोनों समाजों के सम्मानजनक समाधान की दिशा में कदम बढ़ाया जा सके।

जायसवाल व कंवर समाज की मांग

जायसवाल समाज के जिलाध्यक्ष रामगोपाल डिक्सेना ने बताया कि वर्ष 2024 में छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की उपस्थिति में कटघोरा में आयोजित सहस्त्रबाहु जयंती समारोह में हनुमानगढ़ी के पास भगवान सहस्त्रबाहु चौक निर्माण की घोषणा की थी। इसलिए उसी भूमि पर चौक का निर्माण जायसवाल समाज की भावना के अनुरूप होना चाहिए। वहीं, कंवर समाज के नेताओं का कहना है कि उक्त भूमि पहले से ही ग्रामसभा द्वारा कंवर समाज के नाम प्रस्तावित और आरक्षित है। इसी आधार पर शहीद वीर सीताराम कंवर चौक के निर्माण की शुरुआत की गई थी। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि समाज की पुरानी ग्रामसभा की स्वीकृति को मान्यता दी जाए।

विधायक का आश्वासन, निर्माण कार्य पर रोक

विवाद के बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रशासन ने निर्माण कार्य पर अस्थायी रोक लगाने का निर्णय लिया है। पुलिस बल की मौजूदगी में दोनों समाजों के प्रतिनिधियों से चर्चा कर स्थिति को शांत कराया गया।विधायक प्रेमचंद पटेल ने कहा कि दोनों समाजों की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस विवाद का समाधान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से किया जाएगा। उन्होंने कहा, “हमारा प्रयास रहेगा कि कटघोरा की एकता और सौहार्द कायम रहे और किसी भी प्रकार का विवाद समाजिक संबंधों को प्रभावित न करे।

मौके पर जायसवाल समाज से जिलाध्यक्ष रामगोपाल डिक्सेना, नगर पालिका कटघोरा अध्यक्ष राज जायसवाल, ओमप्रकाश डिक्सेना, शिवशंकर जायसवाल, राहुल डिक्सेना, शशिकांत डिक्सेना, मनदीप जायसवाल तथा कंवर समाज से छत्रपाल सिंह कंवर (अध्यक्ष सतगढ़ कंवर समाज), लाल बहादुर कोर्राम, पुरान सिंह कंवर सहित दोनों समाजों के बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।