Monday, October 27, 2025
Latest:
कोरबा न्यूज़

कटघोरा: नगर पालिका कर रही दूषित पानी सप्लाई, फैल सकता है संक्रमण..?

कटघोरा: नगर पालिका कर रही दूषित पानी सप्लाई, फैल सकता है संक्रमण..?

 

 

कटघोरा: कहने को तो कटघोरा शहर नगर पालिका का दर्जा प्राप्त कर चुका है पर यहां के ग्रामीणों को नगर पालिका से मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं की बात करे तो हालात नगर पंचायत की तुलना से भी बत्तर है। यहां वार्डवासियों को शुद्ध पीने का पानी तक तो ठीक ढंग से नसीब नही हो पा रहा है वहाँ अन्य व्यवस्थाओं को सहज ही समझा जा सकता है आखिर हालात किस कदर होंगे?यहां आसीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाक तले वार्डवासियों को दुर्गंध युक्त गंदा पानी पीने को मिल रहा है, जिसका असर सीधे वार्डवासियों के स्वास्थ्य पर पड़ सकता है।साफ जाहिर होता है नगर पालिका के कर्मचारी अपने कार्यो पर कितने कितने खरे हैं?

दरअसल कटघोरा नगर पालिका परिषद के वार्ड क्र.2 संजय नगर के वार्डवासी नल कनेक्शन में आ रहे गंदे व दुर्गंध युक्त पानी से बेहद परेशान हैं यहां नगर पालिका के नल कनेक्शन से वार्डवासियों को जो पानी उपलब्ध हो रहा है वह पानी न तो नहाने योग्य है और न ही पीने योग्य।यहां नल मटमैला पानी उगल रहा जो बेहद गंदा होने के साथ दुर्गंध युक्त है। वार्डवासियों को मजबूरी में इस गंदे पानी का उपयोग करना पड़ रहा है। गृहिणियां इस गंदे पानी से खाना बनाने को भी मजबूर हैं जो मनुष्य के स्वास्थ्य पर भी असर कर रहा है।इस भीषण गर्मी में जहां लोगो को पर्याप्त पानी नसीब नही हो पा रहा है वहां नगर पालिका वार्डवासियों को गंदा पानी सप्लाई कर वार्डवासियों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है।

पूर्व में ग्रामीणों को बताया गया था नए नल कनेक्शन में ग्रामीणों को स्वच्छ जल व पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध होगा लेकिन नगर पालिका गंदा पानी सप्लाई कर वार्डवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। आखिर कब तक वार्डवासियों को नगर पालिका के नाकामियों का दंश झेलना पड़ेगा? आखिर कब तक वार्डवासियों को नगर पालिका दूषित पानी सप्लाई करता रहेगा?क्या नगर पालिका की जिम्मेदारी नही कि शासन से मिलने वाली योजनाओं को सही तरीके से ग्रामीणों तक पहुचाये?नगर पालिका द्वारा बिछाई गई नई पाइप लाइन में ग्रामीणों को आस्वस्त किया गया था कि नगर पालिका के अधीनस्थ सभी वार्डवासियों को पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पानी प्राप्त होगा,अब पर्याप्त मात्रा का तो पता नही,पर जो मिल रहा है बेहद गम्भीर परिणाम बया करने वाला मिल रहा है।आखिर नगर पालिका इस गंदे पानी का वार्डवासियों से टेक्स लेती है क्या?