Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलब्रेकिंग न्यूज़

कटघोरा वार्ड क्रमांक 7: मंडी रोड से पुछापारा मार्ग पर सड़क और रोड लाइट की समस्या से परेशान नागरिक.

कोरबा/कटघोरा, 16 सितंबर 2025: कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 7 के अंतर्गत आने वाला मंडी रोड से पुछापारा मार्ग लंबे समय से उपेक्षा का शिकार है। इस मार्ग पर सड़क और रोड लाइट की गंभीर समस्या बनी हुई है, जिससे स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग की सड़क अब जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है। बड़े-बड़े गड्ढों के कारण वाहन चालकों और पैदल राहगीरों को हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। बारिश के दिनों में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है, क्योंकि गड्ढों में पानी भरने से सड़क दिखाई नहीं देती और दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है।

रोड लाइट न होने से अंधेरे में असुरक्षा का माहौल

मार्ग पर लंबे समय से रोड लाइट की व्यवस्था नहीं होने के कारण रात के समय घुप्प अंधेरा छा जाता है। इसकी वजह से लोगों को अंधेरे में मुश्किल से गुजरना पड़ता है। खासकर वार्ड की युवतियां इस मार्ग से निकलने में असहज महसूस करती हैं, क्योंकि अंधेरे का फायदा उठाकर शराबियों और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा यहां देखने को मिलता है। यह स्थिति नागरिकों की सुरक्षा के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।

नगर पालिका की अनदेखी से नाराज वार्डवासी

वार्डवासियों ने बताया कि इस समस्या की जानकारी नगर पालिका परिषद कटघोरा को कई बार दी जा चुकी है। इसके बावजूद अब तक न तो सड़क मरम्मत की पहल की गई और न ही रोड लाइट लगाने की। नागरिकों का कहना है कि नगर पालिका की इस लापरवाही के कारण उन्हें रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका परिषद कटघोरा से मांग की है कि इस मार्ग पर जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराई जाए और रोड लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि लोगों को सुरक्षित और सुविधाजनक आवागमन मिल सके।