ktg news : छुरी नगर पंचायत में स्वच्छता अभियान की शुरुआत.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर “शहर चलो अभियान” के तहत विशेष पहल.

कोरबा/छुरी 16 सितंबर 2025 : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले अंतर्गत छुरी नगर पंचायत में आज स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर 17 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक चल रहे “शहर चलो अभियान” के तहत आयोजित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता, मरम्मत कार्य और बुनियादी सुविधाओं का उन्नयन करना है। इस अवसर पर कटघोरा विधायक प्रेमचन्द पटेल, भाजपा जिला महामंत्री संजय शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष पद्मिनी प्रीतम देवांगन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और नागरिक मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रेमचन्द पटेल ने कहा –“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच की वजह से भारत आज पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुका है और विकास की नई ऊँचाइयों की ओर तेजी से बढ़ रहा है।” वहीं, भाजपा जिला महामंत्री संजय शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा –“प्रधानमंत्री मोदी केवल देश ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में लोकप्रिय हैं। यही कारण है कि उनका जन्मदिन केवल भारतीय जनता पार्टी ही नहीं, बल्कि पूरा देश उत्साह और धूमधाम से मना रहा है।” इस विशेष अवसर पर नगर पंचायत परिसर और विभिन्न वार्डों में सफाई अभियान चलाया गया। स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने-अपने क्षेत्रों की साफ-सफाई में सहयोग किया। इस दौरान लोगों ने अभियान को सफल बनाने का संकल्प भी लिया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि प्रीतम देवांगन, कटघोरा मण्डल अध्यक्ष अभिषेक गर्ग, धन्नू दुबे, नरेश देवांगन, राजू दीवान, समजीत सिंह, जय गर्ग, लक्खू देवांगन सहित छुरी नगर पंचायत के पार्षदगण, भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधि और वार्डवासी उपस्थित रहे।

