Tuesday, October 28, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलब्रेकिंग न्यूज़

Ktg news : थाना प्रभारी ने गणेशोत्सव समितियों की बैठक ली.. जयदेवा समिति के भव्य आयोजन को लेकर दिए सख्त दिशा-निर्देश.

कोरबा/कटघोरा, 23 अगस्त 2025 : आगामी गणेशोत्सव को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने हेतु पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी कड़ी में कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर जिलेभर में गणेशोत्सव समितियों की बैठक आयोजित की जा रही है। उसी तारतम्य में कटघोरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर और एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में, कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने नगर एवं छुरी क्षेत्र की गणेशोत्सव समितियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में विशेष रूप से कटघोरा की जयदेवा गणेशोत्सव समिति, जो नगर का सबसे बड़ा आयोजन करती है, शामिल रही। इसके अलावा नगर की अन्य समितियों और छुरी में सक्रिय समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य भी उपस्थित रहे।

थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने बैठक में सभी समिति सदस्यों से आयोजन की संपूर्ण जानकारी ली और पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि गणेशोत्सव नगर की आस्था और सांस्कृतिक एकजुटता का प्रतीक है, इसलिए इसे शांति और सौहार्द्र के साथ मनाना हम सभी की जिम्मेदारी है।

 

जयदेवा गणेशोत्सव समिति का विशेष आयोजन

जयदेवा समिति द्वारा इस वर्ष भी प्रतिवर्ष की भांति 27 अगस्त से 8 सितम्बर 2025 तक भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा की स्थापना और भव्य आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।

दिए गए प्रमुख दिशा-निर्देश :

थाना प्रभारी ने समिति सदस्यों को सुरक्षा एवं व्यवस्था से जुड़े कई बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए—

सीसीटीवी कैमरे : पंडाल के भीतर और बाहर उच्च गुणवत्ता के कैमरे लगाए जाएं और उन्हें हर समय चालू रखा जाए।

विद्युत व्यवस्था : बिजली की वायरिंग व कनेक्शन सुरक्षित रहें ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो।

पार्किंग व्यवस्था : रोड जाम की स्थिति से बचने के लिए निजी गार्ड नियुक्त किए जाएं।

रात्रि सुरक्षा : रात में अतिरिक्त सतर्कता रखी जाए।

जेबकतरी से बचाव : भीड़ में जेबकतरे सक्रिय हो सकते हैं, इसके लिए जागरूकता फैलेक्स लगाए जाएं।

साइबर अपराध एवं यातायात नियम पालन :आमजन को जागरूक करने हेतु पंडाल में सूचना-पट्टी एवं बैनर लगाए जाएं।

आपातकालीन सूचना : किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में तत्काल थाना कटघोरा के नंबर 9479193314 या डॉयल 112 पर सूचना दें।

अग्नि सुरक्षा : प्रत्येक पंडाल में अग्निशमन यंत्र अनिवार्य रूप से रखा जाए।

पुलिस प्रशासन की प्रतिबद्धता

बैठक में पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आयोजन को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है, लेकिन आमजन व समितियों का सहयोग आवश्यक है। समिति पदाधिकारियों ने भी आश्वासन दिया कि वे दिए गए दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करेंगे और आयोजन को शांति, सौहार्द्र व उत्साह के साथ संपन्न कराएंगे।