Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलब्रेकिंग न्यूज़

ktg news : अस्पताल का बायोमेडिकल कचरा बना किसानों की मुसीबत.. हुंकरा का पहाड़ी बना डंपिंग यार्ड.

कटघोरा, कोरबा | 24 अगस्त 2025 : कटघोरा विकासखंड के ग्राम हुंकरा की पहाड़ी इन दिनों किसानों के लिए नई परेशानी का सबब बन गई है। यहां पर कथित तौर पर हरि कृष्णा हॉस्पिटल, कटघोरा का जैविक चिकित्सा अपशिष्ट (बायोमेडिकल वेस्ट) खुलेआम फेंका जा रहा है। इस गंदगी में इंजेक्शन की टूटी शीशियां, डिस्पोज़ेबल सुई, खून से सने कॉटन और अन्य खतरनाक सामग्री शामिल है, जो बारिश के पानी के साथ बहकर सीधे किसानों के खेतों में पहुंच रही है।

खेतों में फैल रहा ज़हर

स्थानीय किसानों का कहना है कि इस कचरे से उनकी फसलें खराब हो रही हैं। खेत में काम करते समय अक्सर पैरों में टूटी शीशियां और सुई चुभ जाने का खतरा बना रहता है। किसानों ने बताया कि कई बार अस्पताल प्रबंधन से इस पर आपत्ति जताई गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब तो अस्पताल के कर्मचारी रात में चोरी-छिपे कचरा फेंकने आने लगे हैं।

पहाड़ी बनी डंपिंग यार्ड

किसानों ने आरोप लगाया कि पूरे पहाड़ी इलाके को अस्पताल का डंपिंग यार्ड बना दिया गया है। जहां-जहां जगह मिल रही है, वहां अपशिष्ट सामग्री फेंकी जा रही है। बरसात में यह जहरीला कचरा बहकर खेतों में पहुंच रहा है, जिससे न केवल फसल बल्कि भूमिगत जल और पर्यावरण पर भी खतरा मंडरा रहा है।

 

प्रशासन से सख़्त कार्यवाही की मांग

किसानों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि हरि कृष्णा हॉस्पिटल प्रबंधन पर कड़ी कार्यवाही की जाए। उनका कहना है कि यदि जल्द रोकथाम नहीं हुई तो बड़ी स्वास्थ्य आपदा पैदा हो सकती है। यह मामला स्वास्थ्य विभाग और प्रदूषण नियंत्रण मंडल के लिए गंभीर चुनौती है। नियमों के अनुसार, अस्पतालों को अपने जैविक अपशिष्ट का निस्तारण वैज्ञानिक तरीके से करना अनिवार्य है। लेकिन खुले में कचरा फेंकने की यह लापरवाही नियमों की सीधी अवहेलना है और ग्रामीणों की जिंदगी के लिए खतरा साबित हो सकती है।