Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

कोरबा : गणेश उत्सव में गूंजेगा संतोष कुमार केंवट का भजन “ओम गजाननाय”, आप भी सुनें इस लिंक को OPEN कर.

 

कोरबा, 26 अगस्त 2025 – देवों में प्रथम पूज्य भगवान गजानन की आराधना का पर्व गणेश उत्सव इस वर्ष 27 अगस्त से पूरे हर्षोल्लास के साथ प्रारंभ होगा। दस दिनों तक चलने वाले इस भक्ति पर्व में घर-घर और पूजा पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्थापित कर उनकी पूजा-अर्चना की जाएगी। शहर के हर कोने से लेकर गली-मोहल्लों तक गणपति बप्पा मोरया के जयकारे गूंजेंगे और भक्त भक्ति गीतों के रंग में सराबोर रहेंगे।

इसी अवसर पर कोरबा अंचल के युवा गायक संतोष कुमार केंवट का स्वरचित और स्वरलालित भजन “ओम गजाननाय” इन दिनों लोगों के बीच विशेष लोकप्रियता हासिल कर रहा है। यह भजन अपनी मधुरता और कर्णप्रिय शैली से श्रोताओं को आकर्षित कर रहा है।

पुरानी बस्ती, कराते चौक, कोरबा निवासी संतोष कुमार केंवट ने बताया कि इस भजन की रचना और स्वर दोनों उन्होंने स्वयं दिए हैं। यूट्यूब पर जारी होते ही यह भजन लोगों की पसंद बन गया है और आने वाले गणेश उत्सव में पंडालों से लेकर घर-द्वार तक यह गूंजेगा। भजन की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आगामी दिनों में पूजा-पंडालों में भक्तगण भगवान गजानन की स्तुति इसी गीत के साथ करेंगे।

संतोष कुमार केंवट ने नगरजनों और जिलेवासियों से अपील की है कि वे उनके इस प्रथम भजन को सुनें, लाइक और सब्सक्राइब कर उन्हें प्रोत्साहित करें ताकि आने वाले समय में वह अपने और भी स्वरचित गीतों को प्रस्तुत कर सकें।गणेश उत्सव की भक्ति में जब यह भजन “ओम गजाननाय” गूंजेगा तो निश्चित ही श्रद्धालुओं की भक्ति और आनंद कई गुना बढ़ जाएगा।