Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

ktg news : कटघोरा CHC में रक्तदान शिविर.. 32 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ शिविर में.. गरीब जरूरतमंद लोगों को मिल सकेगी सुविधा – डॉ. रंजना तिर्की.

कोरबा/कटघोरा 17 दिसम्बर 2024 : रक्तदान की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने और मानवता की सेवा करने के उद्देश्य से कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। 32 यूनिट रक्तदान इस शिविर में लोगों के द्वारा किया गया।

कटघोरा विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ रंजना तिर्की ने बताया कि मुकुटधर पांडे स्नातक महाविद्यालय से 15, एग्रीकल्चर कॉलेज से 10, जनपद पंचायत से और पुलिस विभाग से 5 लोगों के अलावा अन्य लोगों ने भी शिविर में अपनी भागीदारी की और रक्तदान किया।  ऐसे सभी लोगों के द्वारा दिए गए रक्त से अस्पताल में विशेष मामलों में मरीज को रक्त उपलब्ध कराया जाना आसान होगा। चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सरकार की योजना के अंतर्गत लगातार इस प्रकार की कोशिश क्षेत्र में की जा रही है। इसके साथ ही रक्तदाताओं को हम प्रोत्साहित भी कर रहे हैं।

कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी, दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू, हरदी बाज़ार से आये दो प्रोफेसर व पत्रकार संघ कटघोरा अध्यक्ष अजय धनोदिया शामिल होने पहुंचे। पत्रकार संघ के अध्यक्ष अजय धनोदिया ने भी रक्तदान किया और उनके 59 बार रक्तदान किये जाने पर बीएमओ डॉ रंजना तिर्की ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। थाना प्रभारी श्री तिवारी ने बताया कि आपातकालीन स्थिति में रक्त की कमी के कारण लोगों की जान चली जाती है, इसलिए हर एक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए ताकि जरूरतमंद को रक्त दिया जा सके। उन्होंने कहा कि कैंसर पीड़ित लोगों को सबसे ज्यादा रक्त की जरूरत होती है।