Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

Ktg news : कटघोरा विधायक प्रेमचन्द पटेल ने गृहग्राम रेलडबरी में किया ध्वजारोहण.. शहीदों को दी श्रद्धांजलि.

कोरबा/उतरदा, 15 अगस्त 2025 : स्वतंत्रता दिवस की 79वीं जयंती के अवसर पर कटघोरा विधानसभा के विधायक प्रेमचन्द पटेल ने अपने गृहग्राम रेलडबरी स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों और वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि आज़ादी हमें अनगिनत बलिदानों के बाद मिली है, जिसे हमें एकजुट रहकर संरक्षित रखना है।

विधायक श्री पटेल ने जिलेवासियों, विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों और बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बच्चों को देश की प्रगति में योगदान देने और शिक्षा के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संदेश दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता परमेश्वर प्रसाद अंचल ने की, जबकि विद्यालय के प्राचार्य सी.डी. कुर्रे ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में लक्ष्मीनबाई मरावी (सरपंच, ग्राम पंचायत उतरदा), राकेश जायसवाल (उपसरपंच, उतरदा), संध्या यादव, समोस सागर, चंद्रपाल पटेल (जनपद सदस्य), जांगड़े सर, मनहरण राठौर, मनमोहन राठौर, श्रीमती चन्द्रिकाबाई सरुता, हीरालाल बरकेड, विकेश मरावी, मन्नू राठौर, लकेश्वर मरकाम और आकाश राठौर सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसमें विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और कविताओं के माध्यम से देशप्रेम का संदेश दिया। पूरे कार्यक्रम का माहौल देशभक्ति और उत्साह से ओत-प्रोत रहा।