Ktg news : कृषि उपज मंडी में 5 करोड़ का घोटाला.. प्रभारी सचिव व लिपिक ने चहेते ठेकेदारों से साठगांठ कर टेंडर प्रक्रिया में की आर्थिक अनियमितता.. FIR की उठी मांग.
कोरबा/कटघोरा 14 अक्टूबर 2024 : जिले के कृषि उपज मंडी समिति, कटघोरा में 5 करोड़ रूपये से अधिक गोपनीय निविदा में अनियमितता की शिकायत की गई है। मंडी के प्रभारी सचिव मदन यादव, निर्माण लिपिक राजेश झारिया के खिलाफ आर्थिक अपराध का प्रकरण दर्ज करने की मांग उठी है व शासन को भी पत्र प्रेषित किया गया है।
भारसाधक अधिकारी कृषि उपज मंडी समिति कटघोरा से ठेकेदार संघ द्वारा की गई शिकायत में बताया गया है कि कटघोरा में 5 करोड़ रूपये से अधिक की गोपनीय निविदा में मंडी के प्रभारी सचिव मदन यादव और निर्माण लिपिक राजेश झारिया के द्वारा गोपनीय निविदा निकालकर भ्रष्टाचार को अंजाम देने के लिए एवं शासन को करोड़ों रूपयो की क्षति पहुंचाने की दिशा में काम किया गया है। अपने चहेते ठेकेदारो को आबंटित करने का गंभीर आर्थिक अपराध किया है। शासकीय सेवक होने के साथ-साथ प्रभारी सचिव, व्यापार करने की दृष्टि से कुछ ठेकेदारो के साथ मिलकर निर्माण कार्यों में शासन को क्षति पहुंचाने के लिए ठेकेदारो के साथ भागीदार बन गये।

बताया गया है कि पूर्व में कृषि उपज मंडी समिति कटघोरा द्वारा दिनांक 01/08/2024 को क्रमांक/मंडी/निर्माण/2024-25/219 में निविदा आमंत्रित कर 05 कार्यों के लिए निविदा मंगाया और बिना किसी सूचना के अपने ठेकेदारो को लाभ पहुंचाने के लिए निविदा को निरस्त कर दिया जो गंभीर अपराध का विषय है, और जो अभी निविदा कृषि उपज मंडी के सूचना पटल पर चस्पा नहीं किया गया और टेंडर करोडो का था जिसमें आवेदन करने अंतिम तिथि 9 या 10 अक्टुबर बतायी जा रही है, उक्त निविदा की जानकारी कुछ चुनिंदा ठेकेदार जो इस आर्थिक अपराध में लिप्त हैं, उनको छोड़कर कोरबा जिले के किसी भी ठेकेदार को जानकारी नहीं है।
दिनांक 07/10/2024 से आज दिनांक तक कोई भी कर्मचारी व अधिकारी कार्यालय में उपस्थित नहीं है जिससे किसी भी प्रकार की निविदा संबंधी जानकारी मिल सके।ठेकेदार संघ ने निवेदन किया है कि यह जो गोपनीय निविदा प्रभारी सचिव द्वारा निकाली गयी है, इस निविदा को निरस्त कर प्रभारी सचिव कृषि उपज मंडी समिति कटघोरा व लिपिक राजेश झारिया के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जाय।
हाई कोर्ट में याचिका दायर करने की चेतावनी
सिविल कांट्रेक्टर एसोसिएशन की पदाधिकारी प्रशांति सिंह ने कृषि उपज मंडी कटघोरा के सचिव को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि कृषि उपज मंडी समिति कटघोरा के द्वारा शासन के समस्त कायदे कानून की धज्जियां उड़ाते हुए टेंडर की खानापूर्ति की गई है। उन्होंने कहा है कि यह अत्यंत शर्मनाक बात है कि कुछ ठेकेदार आपके विभाग पर हावी होते हुए पूरे टेंडर प्रक्रिया को तहस-नहस करते हुए उक्त कार्यों का बंदरबांट कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत खेद की बात है कि आपके जैसे सरल सहज व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति भी भ्रष्टाचार को इस दलदल से अपने आप को अलग नहीं रख पाए। उन्होंने निवेदन किया है कि इस टेंडर प्रक्रिया में पूरे छत्तीसगढ़ शासन की गरिमा को ठेस पहुंचा है। यह कृत्य सभी ठेकेदारों के लिए स्वाभिमान एवं हक के खिलाफ है। उन्होंने फर्जी टेंडर को तत्काल निरस्त कर पारदर्शी तरीके से टेंडर नियमों का पालन करते हुए दोबारा टेंडर आमंत्रित करने का निवेदन किया है, साथ ही उन्होंने चेतावनी दि है कि ऐसा नहीं करने पर वे व्यक्तिगत तौर पर न्याय के लिए इस मामले को लेकर बिलासपुर उच्च न्यायालय में याचिका दायर करेंगी जिसकी समस्त जवाबदारी कृषि उपज मंडी की होगी।


