Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest NewsUncategorizedकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलब्रेकिंग न्यूज़

ktg news : कटघोरा में आज़ादी की 79वीं जयंती पर तिरंगे के सम्मान में गूंजा उत्सव.. प्रशासन, जनप्रतिनिधि और नागरिकों ने मिलकर मनाया स्वतंत्रता दिवस.

 

कोरबा/कटघोरा 15 अगस्त 2025 : आज़ादी के पर्व की 79वीं जयंती पूरे देश की तरह कटघोरा में भी हर्षोल्लास और देशभक्ति के जज्बे के साथ मनाई गई। नगर के सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक संगठनों और धार्मिक स्थलों पर ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई और देशभक्ति गीतों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तहसील कार्यालय कटघोरा में राजस्व विभाग की ओर से SDM तन्मय खन्ना ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर अधिकारी-कर्मचारियों एवं आम नागरिकों ने देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया।

 

कटघोरा थाना परिसर में थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने ध्वजारोहण किया, वहीं वन विभाग कार्यालय में DFO कुमार निशांत ने तिरंगा फहराया और वन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं साझा कीं।

जनपद पंचायत कार्यालय में जनपद अध्यक्ष व जनपद पंचायत CEO ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इसी तरह नगर पालिका परिषद एवं भारत माता मंदिर परिसर में नगर अध्यक्ष राज जायसवाल ने तिरंगे को सलामी दी। इन सभी कार्यक्रमों में देशभक्ति के नारों के साथ बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।

नगर के निजी व शासकीय स्कूलों में भी रंगारंग कार्यक्रमों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। ध्वजारोहण के बाद विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगीत गाया गया और देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।

हर स्थान पर अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए संकल्प लिया। तिरंगे के सम्मान में कटघोरा नगर देशभक्ति की भावना से सराबोर रहा।