Ktg news : गम्भीर मरीज को जीवनदान देने में चिकित्सक की अहम भूमिका-धर्म नारायण तिवारी.
कोरबा/कटघोरा 1 जुलाई 2025 : लॉयन्स क्लब कटघोरा छुरी के द्वारा मंगलवार 1 जुलाई को डॉक्टर्स एव सीए डे के अवसर पर गोपाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल कटघोरा में सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि नगर निरीक्षक धर्म नारायण तिवारी शामिल हुए विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर गोपाल गोस्वामी डायरेक्टर गोपाल हॉस्पिटल कटघोरा शामिल हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने की इस अवसर पर सीए ला अभिषेक अग्रवाल डॉ एस एस सबरवाल, डॉ दिव्या सिंह, डॉ हेमन्त तिवारी,डॉ पंकज कश्यप,डॉ आर पी राजवाड़े,डॉ विनीता कंवर,डॉ अजय पटेल,डॉ लीलाधर सिंह,कटघोरा थाना के एएसआई राम पाण्डे मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की औपचारिकताओ के बाद क्लब के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर अपना विचार रखा व कहा कि आज की इस भागमभाग व व्यस्तम जिंदगी में जिस प्रकार से डॉक्टर व सीए कार्य कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है उनके इसी जज्बे को नमन करते हुए क्लब की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री धर्मनारायण तिवारी ने कहा कि डॉक्टरों को जो भगवान का दर्जा दिया गया है वह गलत नही है क्योंकि एक डॉक्टर ही है जिन्हें एक पल भी आराम करने को नही मिलता है ऐसे ऐसे मरीजों का वे प्रतिदिन इलाज करते हैं जिन्हें हम देख भी नही सकते दिन तो दिन रात में भो केस आने पर वे नीद से उठकर उस गम्भीर मरीज का इलाज करते हैं व उन्हें जीवनदान देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं।

इस अवसर पर डाक्टर गोपाल गोस्वामी ने क्लब की प्रसंशा करते हुए कहा कि क्लब के द्वारा शुरू से ही सामाजिक कार्य किये जाते रहे हैं व आज हम डॉक्टरों का सम्मान करना भी उसी कार्य का हिस्सा है। सीए अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि निश्चित ही आज जिस प्रकार से लोगो को अपने कार्यो को सुदृढ़ बनाने व समय से बचाव करने के लिए लगभग हर वयापारी को जिस प्रकार से सीए की आवश्यकता होती है ठीक उसी प्रकार हर मरीज के इलाज के लिए डॉक्टर की जरूरत होती है इन सभी की भागमभाग जिंदगी को देखते हुए क्लब के द्वारा जो आज सम्मान दिया गया इसके लिए क्लब के सभी सदस्यो को बधाई देता हूं।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट पी आर ओ अजय धनोंदिया, अध्यक्ष मनोज अग्रवाल,डॉ गोपाल गोस्वामी,घनश्याम शर्मा,राजुदास दीवान,भारत भूषण,विकेश अग्रवाल, राकेश शर्मा, पत्रकार शारदापाल सहित हॉस्पिटल के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय धनोंदिया व आभार राकेश शर्मा के द्वारा किया गया।
