Tuesday, October 28, 2025
Latest:
कोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

ktg news : हाईवे हादसा: खड़े ट्रेलर से भिड़ी बस, कई यात्री घायल.. सीट में फंसे युवक को घंटों बाद रेस्क्यू कर निकाला गया.. ड्राइवर फरार.

कोरबा/पोंडी उपरोडा 2 जुलाई 2025 : सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने के लिए लगातार हो रही कोशिश और कई प्रकार के दावों के बावजूद हादसों का होना निरंतर जारी है। बीती रात बिलासपुर अंबिकापुर नेशनल हाईवे संख्या 130 में खड़े ट्रेलर से एक यात्री बस जा भिड़ी। दुर्घटना में कई यात्री घायल हुए हैं जबकि सीट में फंसे एक यात्री को कई घंटे की मशक्कत के बाद निकाल लिया गया। पीड़ितों को नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां प्राथमिक उपचार के बाद यात्री अन्य बसों से अपने गंतव्य को ओर रवाना हो गए। जबकि यात्री बस के ड्राइवर और कंडक्टर फरार हो गए। उनकी खोजबीन की जा रही है।

खबर के अनुसार आज तड़के लगभग 4:00 बजे यह हादसा बांगों थाना क्षेत्र के बरौदखार में हुआ। जानकारी में बताया गया कि अम्बिकापुर नेशनल हाईवे में बरौदखार के पास ट्रेलर खड़ा कर चालक आराम कर रहा था। झारखंड के गढ़वा से रायपुर के लिए संचालित होने वाली रात्रिकालीन दुबे ट्रेवल्स की यात्री बस रायपुर की तरफ जाने के दौरान इस इलाके में दुर्घटना का शिकार हो गई। बताया गया कि यात्री बस के चालक के लापरवाही से यह वाहन ट्रेलर के पीछे जा भिड़ा।

पता चला कि रात्रि में यात्री बस की स्पीड काफी ज्यादा थी और इसी दरमियान चालक को नींद का झोंका आ गया। ऐसे में उसे हाईवे पर खड़ा ट्रेलर नजर नहीं आया और अगले पल बस का नमूना बदल गया। यात्रा के दौरान स्लीपर बस में सोए हुए यात्रियों की नींद टूटी और वे जोरदार हुई टक्कर से लगी चोट के कारण कराहने लगे। इससे पहले की लोगों को समझने का मौका मिलता, आगे की स्थिति को भापकर यात्री बस चालक और कंडक्टर भाग निकले। हाईवे से गुजरने वाले लोगों ने इस घटना के बारे में पुलिस के डायल 112 को सूचना दी। कुछ देर के बाद 112 सहित बांगों थाना की टीम मौके पर पहुंची। इस समय तक आसपास के लोग भी घटना स्थल पर पहुंच चुके थे उनकी मदद से पुलिस ने बस में सामान्य लोगों को बाहर निकाला और चोट के आधार पर उन्हें अस्पताल भिजवाने की कार्रवाई की।

बताया गया कि हादसे में बस के केबिन के पास वाले हिस्से में एक यात्री बुरी तरह से फस गया था। लगभग 5 घंटे तक मशक्कत करने के बाद उसे सुरक्षित निकाला जाना संभव हो सका। पुलिस थाना प्रभारी दुर्गेश वर्मा ने बताया कि मामले को लेकर अपराध दर्ज किया गया है और आगे कारवाई की जा रही है।