Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलब्रेकिंग न्यूज़

ktg news : कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने भानूप्रताप सिंह कंवर को स्वामी आत्मानंद विद्यालय हरदीबाजार का विधायक प्रतिनिधि किया नियुक्त.

कोरबा/कटघोरा 27 जुलाई 2025 : कटघोरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 22 के विधायक श्री प्रेमचंद पटेल ने अपने क्षेत्र अंतर्गत संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय हिन्दी माध्यम विद्यालय, हरदीबाजार के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए श्री भानूप्रताप सिंह कंवर को अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। यह निर्णय क्षेत्रीय विकास और विद्यालय प्रबंधन में समन्वय को सशक्त बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम के रूप में देखा जा रहा है।

श्री भानूप्रताप सिंह कंवर वर्तमान में हरदीबाजार वार्ड क्रमांक 17 से निर्वाचित पंच हैं और ग्राम हरदीबाजार, जिला-कोरबा के निवासी हैं। विधायक प्रतिनिधि के रूप में वे अब स्वामी आत्मानंद शासकीय हिन्दी विद्यालय हरदीबाजार में होने वाले शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों में विधायक की अनुपस्थिति में सहभागिता करेंगे। उनका मोबाइल नंबर 7747924499 है, जिससे कोई भी विद्यालय से संबंधित विषयों पर संपर्क कर सकेगा।

इस नियुक्ति के माध्यम से विधायक प्रेमचंद पटेल ने स्पष्ट किया है कि वे अपने क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और प्रतिनिधि के रूप में श्री कंवर की नियुक्ति से विद्यालय को बेहतर सहयोग मिलेगा। यह कदम विद्यालय प्रशासन, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगा।