Ktg news : सड़क हादसों पर लगेगा अंकुश: लायंस क्लब ने मवेशियों को पहनाई रेडियम पट्टी.

कोरबा/कटघोरा 28 जुलाई 2025 : दी इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायन्स क्लब से सम्बंधित संश्था लायन्स क्लब कटघोरा छुरी के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि बरसात के अवसर पर मवेशियों के रोड में बैठने की वजह से आये दिन हो रहे दुर्घटना को देखते हुए क्लब के द्वारा पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर निरीक्षक धर्मनारायण तिवारी के आतिथ्य मे 2 चरणों में 25 एव 27 जुलाई को कटघोरा नगर पालिका छेत्र के तहसील चौक से शहीद वीरनारायण चौक होते हुए पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम तानाखार लगभग 6 किलोमीटर तक क्लब के सदस्यो के द्वारा रोड पर बैठे करीब 157 से भी ज्यादा मवेशियों के गले मे रेडियम युक्त पट्टी बांधा गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि निश्चित ही आज मवेशियों के रोड पर बैठने से आने जाने वाले वाहन चालकों को जिस प्रकार से असुविधा होती है व कई बार तो ठीक से सही समय पर मवेशियों के वैठे होने के कारण वाहन चालकों को मवेशी दिख नही पाते हैं जिसके फलस्वरूप एक बड़ी दुर्घटना हो जाती है निश्चित ही क्लब के द्वारा मवेशियों के गले मे जो रेडियम पट्टी बांधने की मुहिम चलाई गई है वह सराहनीय है निश्चित ही इससे कुछ हदों तक होने वाले दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा।

क्लब के संरक्षक एवं डिस्ट्रिक्ट पी आर ओ अजय धनोंदिया ने बताया कि अक्सर बरसात के समय रोड के अगल बगल की जमीन गीली हो जाती है जिससे मवेशी रोड पर आकर बैठ जाते हैं जिसकी वजह से रात के समय आने जाने वाले वाहनों को अक्सर धोखा हो जाता है परिणाम स्वरूप बड़ी दुर्घटना हो जाती है इन्ही सब कारणों को देखते हुए 2 चरणों में क्लब की ओर से मवेशियों के गले मे रेडियम उक्त पट्टी बांधने की मुहिम चलाई गई है।
इस अवसर पर नगर निरीक्षक धर्मनारायण तिवारी,डिस्ट्रिक्ट पी आर ओ अजय धनोंदिया,अध्यक्ष मनोज अग्रवाल,उपाध्यक्ष राकेश पांडेय,नरेंद्र अग्रवाल,अतुल मित्तल,संरक्षक नरेंद्र मित्तल,एल सी आई एफ कोआर्डिनेटर विकेश अग्रवाल,प्रचार प्रमुख आशीष अग्रवाल,डायबिटीज चेयरपर्सन राकेश शर्मा,इखलाक शेख,सहित नगरवासियों का सहयोग सराहनीय रहा।


