Tuesday, October 28, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलब्रेकिंग न्यूज़

ktg news : बिजली संकट पर हरकत में आया विभाग.. कांग्रेस के अल्टीमेटम के बाद बुधवार से सुधार का भरोसा.. मंगलवार का धरना स्थगित.

कोरबा/कटघोरा, 28 जुलाई 2025 : कटघोरा नगर में लंबे समय से चल रही बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी के दबाव के बाद विद्युत विभाग हरकत में आ गया है। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव लखनपाल द्वारा दिए गए दो दिवसीय अल्टीमेटम के तहत यदि सोमवार तक बिजली आपूर्ति दुरुस्त नहीं होती, तो मंगलवार 29 जुलाई को उग्र आंदोलन और धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई थी।

सोमवार को विद्युत विभाग के सहायक अभियंता रंजीत पैकरा, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव लखनपाल, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राज जायसवाल और पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अशरफ मेमन की संयुक्त बैठक हुई। इसमें सहायक अभियंता ने भरोसा दिलाया कि बुधवार से बिजली आपूर्ति में सुधार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर के सब स्टेशन में तकनीकी खामियों के कारण बुधवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक 5 घंटे के लिए संपूर्ण बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी। इसके बाद आपूर्ति पूरी तरह बहाल कर दी जाएगी।

विद्युत विभाग के इस आश्वासन के बाद कांग्रेस ने मंगलवार को प्रस्तावित धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दिया, लेकिन अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो आगामी समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा और इसकी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी।