ktg news : राधासागर तालाब के पास फेंकी गई एक्सपायरी दवा से खेल रहे बच्चे.. अनहोनी का डर.
कोरबा/कटघोरा 1 जुलाई 2025 : कटघोरा के राधा सागर तालाब के किनारे बड़ी मात्रा में एक्सपायरी दवाई डंप कर दी गई है। आंगनबाड़ी के बच्चे अब इन दवा से खेल रहे हैं। इस स्थिति में अगर धोखे से बच्चों ने दवाई का उपयोग कर लिया तो लेने के देने पड़ सकते हैं। संभावित खतरे की स्थिति को दूर करने के लिए ना तो स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता दिखाई है और ना ही नगर पालिका ने।
आसपास के लोगों ने पूछताछ करने पर बताया कि हाल में ही आंगनबाड़ी के कुछ कार्यकर्ता इस तरह पहुंचे थे और उनके द्वारा बड़ी मात्रा में इस प्रकार की दवाइयां को यह डंप किया गया है। इसमें आयरन के अलावा अन्य क्रांतिकारी की दवाएं शामिल हैं जिनका वितरण विशेष मामलों में महिलाओं और बच्चों को किया जाता है। प्रयास लगाया जा रहा है कि लापरवाही का प्रदर्शन करने पर सही समय पर इन दवाइयां का उपयोग नहीं हो पाया होगा और फिर समय के साथ यह दवाई एक्सपायरी हो गई। इसलिए अब अपनी बला टालने के लिए आंगनबाड़ी के कर्मियों ने ऐसी दवा को इकट्ठा किया और लाकर कटघोरा नगर के राधा सागर तालाब के किनारे डंप कर दिया।
हैरान करने वाली बात यह है कि अब आसपास के बच्चे इन्हीं मेडिसिन के साथ खेल कर रहे हैं। उन्होंने मिट्टी का ढेर बनाने के साथ उसे इन्ही दवाओं से डेकोरेट किया है। आशंका जताई जा रही है कि अगर खेलकूद के दौरान बच्चों के द्वारा दवाई का इस्तेमाल कर लिया जाता है तो फिर समस्याएं खड़ी हो सकती है। खबर के अनुसार इस बारे में स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका को अवगत करने पर भी उनकी ओर से इस इलाके में डंप की गई दावों को नष्ट करने की कार्रवाई नहीं की गई है।