Ktg news : भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा एवं योग समिति कटघोरा के संयुक्त तत्वावधान में किया गया योग शिविर का आयोजन.
कोरबा/कटघोरा 21 जून 2025 : 21 जून अंतरास्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज अग्रसेन भवन कटघोरा में भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा एव योग समिति कटघोरा के सयुक्त तत्वावधान में योग शिविर का आयोजन कटघोरा विधायक प्रेमचन्द पटेल के मुख्य आतिथ्य में किया गया इस अवसर पर अग्रवाल सभा कटघोरा के अध्यक्ष पवन अग्रवाल,जिला मंत्री संजय शर्मा,मण्डल अध्यक्ष अभिषेक गर्ग मंच पर उपस्थित रहे सर्वप्रथम सभी अतिथियों के द्वारा योगाभ्यास करते हुए योग के गुण सीखे।
योग पश्चात कटघोरा विधायक श्री प्रेमचन्द पटेल जी ने बताया कि आज योग हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए मुख्य हो गया गया है क्योंकि शरीर स्वस्थ रहेगा तो सभी कार्य अच्छे से होंगे हर व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए अपने दिनचर्या में योग को शामिल करते हुए कम से कम 1 घण्टे जरूर योग करना चाहिए हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भी प्रतिदिन योग करते हैं जिसकी वजह से फुर्ती रखते हुए दिन भर कार्य करते हैं इसी को देखते हुए आज 21 जून को पूरा देश योग दिवस के रूप में मनाया जाता है ततपश्चात योग समिति के द्वारा मुख्य अतिथि श्री प्रेमचन्द पटेल जी एव मंचस्थ अतिथियों को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया इसके पश्चात मुख्य अतिथि के द्वारा कटघोरा नगर में पिछले कई वर्षों से निरन्तर योग का संचालन किया जा रहा है संचालन करने वालो में ऐसे योग गुरुओ का भी विधायक महोदय के द्वारा सम्मान किया गया सांथ ही समिति की ओर से कार्यक्रम का संचालन कर रहे योगवीर अजय धनोंदिया ने मुख्य अतिथि के समक्ष योग समिति के द्वारा संचालित योग शिविर के लिए योग भवन की कमी को बताया गया कि योग समिति के पास स्वयं का भवन नही होने की वजह से योगविरो को योग करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है अतः महोदय से आग्रह है कि एक सुंदर योग भवन की स्वीकृति प्रदान करे ततपश्चात विधायक महोदय के द्वारा समिति की इस मांग को स्वीकारते हुए योग समिति के लिए जल्द ही योग भवन की व्यवस्था करने की बात कही जिसपर उपस्थित सभी योग विरो ने इसका करतल ध्वनि से स्वागत किया।
इस अवसर पर राजकुमार अग्रवाल,सुरेंद्र अग्रवाल,राकी जगवानी,पवन गोयल,प्रदीप अग्रवाल,विजय अग्रवाल,नवीन गोयल,अजय धनोंदिया,प्रकाश अग्रवाल,हनुमान गर्ग,गणेश गर्ग,पार्षद अजय गर्ग,राजूदास दीवान,अरविंद मित्तल,नरेंद्र मित्तल,घनश्याम शर्मा,पवन धनोंदिया,दिनेश बंसल,सन्तोष,नरेंद्र अग्रवाल,विक्की अग्रवाल, अनिल अग्रवाल,आशीष अग्रवाल ,ओमप्रकाश डिकसेना,अमित जायसवाल,समजीत सिंह,रूपेश जायसवाल,मनदीप मुकेश गोयल,अनिल दुहलानी,एस एस वर्मा,यतीश जायसवाल सहित सभी भारतीय जनता पार्टी के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता गण व योगवीर उपस्थित रहे।