Sunday, June 15, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

Ktg news : कोरबा में पाइपलाइन विस्तार में लापरवाही: ठेकेदार की मनमानी से वन भूमि पर बिना अनुमति खुदाई, पौधों और वन्यजीवों को भारी नुकसान.

कोरबा/पोंडी उपरोड़ा 7 जून 2025 : पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड में जल आपूर्ति हेतु पाइपलाइन बिछाने का कार्य जारी है, लेकिन इसमें भारी अनियमितताएं सामने आ रही हैं। ग्रामीणों और स्थानीय पर्यावरण प्रेमियों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा नियमों की अनदेखी करते हुए कार्य किया जा रहा है, जिससे वन क्षेत्र और वन्यजीवों को गंभीर नुकसान पहुंच रहा है। साथ ही पीसी चैन मशीन से खोदाई कि जा रही है.

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पाइपलाइन कार्य वन भूमि पर बिना आवश्यक अनुमति के किया जा रहा है। नियमानुसार, वन क्षेत्र में खोदाई ग्रामीणों के आवागमन मार्ग से कम से कम 5 मीटर की दूरी पर होनी चाहिए, जबकि मौके पर यह नियम सिरे से दरकिनार किया जा रहा है। इसी प्रकार, राष्ट्रीय राजमार्ग के पास भी 5 मीटर की दूरी से खोदाई किए जाने के निर्देश हैं, जिनका पालन नहीं किया जा रहा। ग्रामीणों का कहना है कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और ठेकेदारों की मिलीभगत से वन विभाग द्वारा सर्वेक्षण होने के बावजूद पेड़ों को नुकसान पहुंचाते हुए कार्य जारी है। पाइपलाइन बिछाते समय कई छोटे-छोटे पौधे कुचले जा चुके हैं और वन्य जीवों के आवागमन हेतु बनाए गए पुल भी पाइप डालकर अवरुद्ध कर दिए गए हैं। इससे वन्यजीवों की आवाजाही बाधित हो रही है। ग्रामीण नानक सिंह ने बताया कि पोड़ी उपरोड़ा से कटघोरा मार्ग पर जिस तरह से कार्य हो रहा है, वह पूरी तरह लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि वन विभाग की निष्क्रियता इस पूरे प्रकरण में उनकी भूमिका पर सवाल खड़े करती है।

नानक सिंह ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि शीघ्र जांच नहीं की गई, तो वह मुख्य वन संरक्षक (CF), उप मुख्य वन संरक्षक (CCF), अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (Additional PCCF) और प्रधान मुख्य वन संरक्षक (PCCF) स्तर तक शिकायत दर्ज कराएंगे। ग्रामीणों में इस मुद्दे को लेकर गहरा आक्रोश व्याप्त है और वे चाहते हैं कि इस तरह की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई हो ताकि भविष्य में वन और पर्यावरण को इस प्रकार का नुकसान न हो।