Saturday, June 14, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

ktg news : झोराघाट में पुलिस की सख्ती के बाद अब हुड़दंगियों का गुरुमुडा की ओर रुख.. सरपंच समेत ग्रामीणों ने थाना प्रभारी से की कार्यवाही की मांग.

कोरबा/कटघोरा 7 जून 2025 : कटघोरा थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट झोराघाट में गर्मी की छुट्टियों के दौरान बड़ी संख्या में लोग सपरिवार आनंद लेने पहुंचते हैं। यह इलाका हसदेव नदी के किनारे स्थित होने के कारण प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है और लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। लेकिन पिछले कुछ समय से इस क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार हुड़दंग मचाया जा रहा है, जिससे वहाँ आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने अपनी टीम के साथ झोराघाट में हर रविवार को विशेष अभियान चलाकर इन उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की। पुलिस की इस सख्ती का असर यह हुआ कि अब ये हुड़दंगी झोराघाट से हटकर पास के गाँव गुरुमुडा की ओर रुख करने लगे हैं। गुरुमुडा भी हसदेव नदी के किनारे स्थित है और यह स्थान भी एक उभरता हुआ पिकनिक स्पॉट बन चुका है।

हालांकि झोराघाट से उपद्रवियों का हटना वहाँ के स्थानीय लोगों के लिए राहत की बात है, लेकिन अब गुरुमुडा गाँव के निवासियों के लिए यह एक नई मुसीबत बन गई है। ग्रामीणों का कहना है कि इन बाहरी युवकों द्वारा गाँव के किनारे हुड़दंग और अशांति फैलाई जा रही है, जिससे गाँव का शांत वातावरण प्रभावित हो रहा है। महिलाओं और बच्चों का वहाँ जाना अब असुरक्षित महसूस होने लगा है।

इसी समस्या को लेकर ग्राम गुरुमुडा के सरपंच के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण कटघोरा थाना पहुंचे और थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी से मुलाकात कर मांग की, कि झोराघाट की तरह ही गुरुमुडा में भी नियमित पुलिस गश्त व विशेष कार्यवाही की जाए। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि गुरुमुडा में उपद्रवियों के खिलाफ जल्द ही सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस टीम को वहाँ की निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए जाएंगे ताकि गाँव में शांति व्यवस्था बनी रहे। साथ ही थाना प्रभारी ने गुरुमुडा के युवा वर्ग से अपील की कि वे पुलिस का सहयोग करें और गाँव में शांति बनाए रखने में अपनी भागीदारी निभाएं।