Saturday, June 14, 2025
Latest:
Latest Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

छत्तीसगढ़ कनौजिया साहू जन कल्याण समिति की रायपुर बैठक में लिए गए समाजहित में महत्वपूर्ण निर्णय, वृक्षारोपण और शिक्षा सामग्री वितरण का संकल्प.

रायपुर 7 जून 2025 : छत्तीसगढ़ कनौजिया साहू जन कल्याण समिति द्वारा आज रायपुर में समाज की बैठक आहूत की गई, जिसमें समाज के सभी वरिष्ठ व प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे ,सबसे पहले भक्त माता कर्मा की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया गया । इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय समाज के हित में लिए गए हैं। और समाज मजबूत बनाने कदम उठाए जाने की बात कही गई है, बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों को संगठित कर भविष्य में कनौजिया साहू समाज को मजबूती के साथ खड़ा करना है।

मानसून ने छत्तीसगढ़ में दस्तक दे दी है, और बैठक में वृहद वृक्षारोपण का निर्णय समाज के द्वारा लिया गया है ,आने वाले दिनों में भारी संख्या में वृक्ष लगाकर पर्यावरण को हरा भरा करने प्रयास किया जाएगा व ढाई सौ गरीब व असहाय बच्चों को पाठ्यक्रम की सामग्री वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में आज कनौजिया साहू समाज के अध्यक्ष जगदीश साहू जी का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया। सभी ने साहू जी के स्वस्थ और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए, केक भी काटा गया, और वृक्षारोपण भी किया गया।

कनौजिया साहू समाज के वरिष्ठ सदस्य अजय साहू जी को डीएसपी बनने पर सभी ने बधाई व शुभकामनाएं दी। बैठक में कनौजिया साहू समाज के अध्यक्ष जगदीश साहू, उपाध्यक्ष राजेंद्र साहू, सचिव आशीष साहू, उपसचिव अक्षय कुमार साहू, कोषाध्यक्ष शशि साहू ,संरक्षक कांति कुमार साहू, सुकृति लाल साहू, सतीश कुमार साहू ,रामायण प्रसाद साहू, डॉक्टर कृष्ण कुमार साहू, गौरी शंकर साहू, हरप्रसाद साहू, उमाशंकर साहू ,डॉक्टर अजय साहू, अमित कुमार साहू, प्रचार सचिव जय प्रकाश साहू, एवं कनौजिया साहू समाज के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।