ktg news : कटघोरा मारवाड़ी युवा मंच द्वारा विशाल स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन.. सेवा भाव में सभी से सहभागिता की अपील.
कोरबा/कटघोरा, 7 जून 2025 : रक्तदान – एक ऐसा महादान जो किसी की जिंदगी बचा सकता है। इसी सेवा और समर्पण के भाव को आत्मसात करते हुए मारवाड़ी युवा मंच, कटघोरा शाखा द्वारा कटघोरा ब्लड सेंटर के सहयोग से 8 जून 2025, रविवार को सुबह 10 बजे से एक विशाल स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।
इस शिविर की जानकारी देते हुए प्रांतीय संयोजक पीयूष अग्रवाल ने बताया कि मंच का लक्ष्य है कि इस सेवा शिविर में कम से कम 100 यूनिट रक्त संग्रह किया जाए। उन्होंने कटघोरा एवं आसपास के सभी युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, विद्यार्थियों एवं विशेष रूप से महिलाओं से इस पुण्य कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं होता, और आपातकाल की स्थिति में यही रक्त किसी की जान बचा सकता है। यह शिविर समाज में मानवता, सेवा और सहयोग की भावना को मजबूत करने का एक सशक्त माध्यम बनेगा।
संस्था के अध्यक्ष अंकुश अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान शिविर कटघोरा ब्लड सेंटर के तकनीकी सहयोग से संपन्न किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि संस्था यह सुनिश्चित करेगी कि प्रत्येक रक्तदाता को सम्मानित किया जाए। इस हेतु प्रत्येक दानदाता को “रक्तवीर” प्रशस्ति पत्र एवं विशेष उपहार प्रदान किया जाएगा, जिसकी घोषणा पहले से ही कर दी गई है। यह मंच का एक प्रयास है कि समाज में रक्तदान को लेकर सकारात्मक वातावरण बने और ज्यादा से ज्यादा लोग इसके लिए प्रेरित हों।
श्री अग्रवाल ने यह भी कहा कि रक्तदान करने वाले युवाओं को मंच के माध्यम से समय-समय पर अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी जोड़ा जाएगा, जिससे समाज सेवा की भावना को और अधिक विस्तार मिल सके। इस अवसर पर मंच के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों एवं कटघोरा ब्लड सेंटर की टीम ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे इस सेवा भाव कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें, रक्तदान करें और इसे एक यादगार सेवा आयोजन बनाएं।