Ktg news : कटघोरा भाजपा मंडल ने पहलगाम आतंकी हमले के शहीद हुए पर्यटकों मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि.. विधायक प्रेमचंद पटेल ने की कड़ी निंदा.

कोरबा/कटघोरा 24 अप्रेल 2025 : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में कटघोरा भाजपा मंडल ने कड़ा रुख अपनाते हुए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। यह श्रद्धांजलि सभा नगर के प्रमुख स्थल शहीद वीर नारायण चौक पर आयोजित की गई, जहाँ मोमबत्तियां जलाकर शहीद हुए पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कटघोरा के विधायक प्रेमचंद पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक गर्ग सहित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता, पदाधिकारी, एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में इस जघन्य आतंकी कृत्य की निंदा करते हुए आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

यह देश की एकता और अखंडता पर सीधा हमला है
विधायक प्रेमचंद पटेल ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए इस घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया। उन्होंने कहा, “जिस प्रकार से बेगुनाह पर्यटकों को निशाना बनाकर हत्या की गई है, वह न केवल अमानवीय है बल्कि देश की एकता और अखंडता पर सीधा हमला है।” उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि इस घटना को अत्यंत गंभीरता से लिया जाए और आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए ठोस और निर्णायक कदम उठाए जाएं। श्री पटेल ने यह भी कहा कि पुलवामा हमले के बाद देश ने सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कड़े फैसले लिए थे, लेकिन हालिया हमला यह दर्शाता है कि अब भी कुछ आतंकी तत्व सक्रिय हैं जो देश में भय और अस्थिरता फैलाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह समय एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने का है।

श्रद्धांजलि सभा के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। कटघोरा भाजपा मंडल ने यह भी स्पष्ट किया कि वे इस मुद्दे को लगातार उठाते रहेंगे और आतंकवाद के विरुद्ध जनता को जागरूक करेंगे।

