Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलब्रेकिंग न्यूज़

Ktg news :कटघोरा शहर कांग्रेस कमेटी ने आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि.. शहीद वीर नारायण चौक पर जलाए मोमबत्ती.. नेताओं ने की कड़ी निंदा.

कोरबा/कटघोरा 24 अप्रैल 2025 : कटघोरा शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम शहीद वीर नारायण सिंह चौक पर आयोजित किया गया, जहां मोमबत्तियां जलाकर मृतकों को याद किया गया। इस अवसर पर कटघोरा नगर पालिका अध्यक्ष श्री राज जायसवाल, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री राजीव लखनपाल सहित नगर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, पार्षदगण एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।

शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव लखनपाल ने इस अमानवीय घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए केंद्र सरकार से इस पर कठोर कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा, “यह हमला देश की आंतरिक सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करता है। पुलवामा सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी ऐसी घटनाएं रुक नहीं रही हैं, जो अत्यंत चिंताजनक है। सरकार को चाहिए कि वह आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए ठोस और निर्णायक रणनीति बनाए।” श्री लखनपाल ने आगे कहा कि निर्दोष टूरिस्टों की निर्मम हत्या ने देश को एक बार फिर डर और शोक में डाल दिया है। उन्होंने यह भी अपील की कि सभी राजनीतिक दल इस मुद्दे पर एकजुट होकर राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर “अमर रहें शहीद” और “आतंकवाद मुर्दाबाद” के नारे लगाए। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल शहीदों को श्रद्धांजलि देना था, बल्कि समाज को यह संदेश देना भी था कि देशवासी एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़े हैं।