ktg news : कटघोरा बस स्टैंड में पानी की किल्लत: भीषण गर्मी में यात्रियों की प्यास बुझाना हुआ मुश्किल, जनप्रतिनिधि व प्रशासन मौन.

कोरबा/कटघोरा 21 अप्रेल 2025: नगर का मुख्य बस स्टैंड इन दिनों गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है, जिनमें सबसे बड़ी समस्या पीने के पानी की है। अप्रैल की तपती गर्मी में जहां तापमान लगातार बढ़ रहा है, वहीं यात्रियों को शुद्ध पेयजल के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। बस स्टैंड में शुद्ध जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगाई गई वॉटर वेंडिंग मशीन अब सिर्फ एक शोपीस बनकर रह गई है। यह मशीन न केवल खराब हालत में है, बल्कि इसके नल भी टूट चुके हैं, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिल पा रही है।
बस स्टैंड का शारदा होटल ही बना एकमात्र सहारा
बस स्टैंड पर स्थित शारदा होटल ही इस समय यात्रियों के लिए एकमात्र विकल्प बना हुआ है, जहां पीने का पानी उपलब्ध है। दूर-दराज से आने वाले यात्रियों को इसी होटल में अपनी प्यास बुझानी पड़ती है। कई यात्रियों ने बताया कि गर्मी के कारण बस स्टैंड में कुछ समय रुकना भी मुश्किल हो रहा है, और पानी के लिए एकमात्र स्रोत पर निर्भर रहना काफी कष्टदायक है।

महत्वपूर्ण जंक्शन, लेकिन सुविधाओं का अभाव
कटघोरा बस स्टैंड से न केवल अंबिकापुर बल्कि झारखंड और उत्तरप्रदेश जैसे अन्य राज्यों के लिए भी बसें संचालित होती हैं। इस वजह से यहां यात्रियों की आवाजाही पूरे दिन बनी रहती है। बावजूद इसके बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करती है।
स्थानीय प्रतिनिधि और नगर पालिका पर उठ रहे सवाल
स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर नगर पालिका और प्रशासन तक, सभी इस समस्या पर मौन साधे हुए हैं। न तो वॉटर मशीन की मरम्मत कराई गई और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। यात्रियों और स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर गहरा आक्रोश है कि सार्वजनिक स्थल पर इतनी बुनियादी सुविधा का अभाव क्यों है।

जरूरत है त्वरित कार्रवाई की
कटघोरा जैसे व्यस्त बस स्टैंड में पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा का न होना न केवल लापरवाही को दर्शाता है, बल्कि यह यात्रियों की स्वास्थ्य और सुरक्षा से भी जुड़ा मामला है। स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को जल्द से जल्द इस दिशा में कदम उठाकर वॉटर वेंडिंग मशीन की मरम्मत करानी चाहिए, साथ ही वैकल्पिक पेयजल स्रोत भी उपलब्ध कराए जाने चाहिए।



