Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलब्रेकिंग न्यूज़

ktg news : अब पुराने बाजार मोहल्ला के पौनी पसारी में संचालित होगा साप्ताहिक सब्जी बाजार.. नही बैठेंगे सड़कों पर.. नगर पालिका अध्यक्ष की पहल से व्यवस्थित हुआ बाज़ार.

कोरबा/कटघोरा 20 अप्रेल 2025 : कटघोरा नगरवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण और राहत भरी खबर है, अब से नगर का साप्ताहिक सब्जी बाजार पुनः अपने पुराने स्थान बाजार मोहल्ला, वार्ड क्रमांक 4 में ही संचालित किया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष राज जायसवाल की पहल और कुशल नेतृत्व में यह निर्णय लिया गया, जिससे न केवल बाजार की अव्यवस्था सुलझेगी बल्कि मुख्य मार्ग पर हो रही यातायात समस्या और दुर्घटनाओं की संभावना भी समाप्त हो जाएगी।

गत कुछ वर्षों से कटघोरा के साप्ताहिक बाजार में सब्जी व्यापारियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही थी। बाजार मोहल्ला से शुरू हुआ यह बाजार धीरे-धीरे विस्तार लेते हुए गायत्री मंदिर के समीप तक और फिर मुख्य सड़क मार्ग तक फैल गया था। इस वजह से सड़क किनारे दुकानें लगने लगीं, जिससे नगर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई थी और राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

इस गंभीर समस्या को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष राज जायसवाल ने संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई की। उन्होंने सभी सब्जी व्यापारियों को एकजुट करते हुए उन्हें बाजार मोहल्ला स्थित पुराने पौनी पसारी परिसर में ही दुकानें लगाने के लिए प्रेरित किया। इसके लिए एक सप्ताह पूर्व ही मुनादी के माध्यम से सूचना जारी कर दी गई थी, जिससे व्यापारियों को तैयारी का उचित समय मिल सके। आज रविवार को सभी सब्जी व्यापारी पूरी सहमति के साथ पौनी पसारी परिसर में पहुंचे और अपने-अपने निर्धारित स्थानों पर दुकानें सजाईं। अब से साप्ताहिक रविवार बाजार के साथ-साथ रोजाना लगने वाला बाजार भी इसी स्थान पर संचालित किया जाएगा। इससे एक ओर जहां बाजार व्यवस्थित रहेगा, वहीं नगर के नागरिकों को भी सुविधाजनक खरीदारी का अनुभव मिलेगा।

अध्यक्ष राज जायसवाल स्वयं बाजार मोहल्ला पहुंचे और वहां खड़े होकर सभी सब्जी व्यापारियों को चिन्हांकित स्थानों पर दुकानें लगाने में सहयोग प्रदान किया। उनका यह कदम नगर में प्रशासन की सक्रियता और जनता के हित में निर्णय लेने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। नगर पालिका के इस प्रयास की नगरवासियों एवं व्यापारियों ने सराहना की है। सभी का मानना है कि इस पहल से बाजार की अव्यवस्था समाप्त होगी, सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और नगर की छवि भी सुधरेगी।