Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

ktg break : कटघोरा के न्यू वैष्णवी राइस मिल की दीवार गिरने हुआ बड़ा हादसा.. 2 मजदूरों की मौके पर मौत.. 6 मजदूर हुए गंभीर रूप से घायल.

कोरबा/कटघोरा 20 मार्च 2025 : कटघोरा नगर के आज शाम हुए अचानक मौसम के बदलाव से तेज़ आंधी व बारिश से लखनपुर बरभाटा में निर्माणाधीन न्यू वैष्णवी राइस मिल की दीवार धराशायी हो गई। इस हादसे में वहाँ पर कार्यरत दो मजदूरों की दीवार में दबने से मौके पर मौत हो गई वही 6 मजदूरों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे से मौके पर हड़कम्प मच गया। सूचना कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी अपनी पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

मौके से एक मृतक का शव मलबे में दबा था पुलिस ने सभी 6 घायल मजदूर व एक अन्य महिला मजदूर के शव को तत्काल नजदीक कटघोरा अस्पताल पहुंचाया वही मलबे में दबे एक अन्य पुरुष मजदूर के शव को जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर शव को बाहर निकाला। सभी गायलों का उपचार कटघोरा CHC म3 जारी है। फिलहाल लखनपुर बरभाटा स्थित न्यू राइस मिल के संचालक राकेश अग्रवाल से पुलिस पूछताछ कर रही है। घटना के वक्त कितने मजदूर कार्यरत थे और हादसे की मुख्य क्या है।