Tuesday, October 28, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलसियासत

nagriy nikay chunav : छुरी नगर पंचायत के वार्ड 2 विवेकानंद नगर से ज्योति देवांगन ने निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ने की घोषणा की.. दोनों दलीय पार्टी प्रत्याशी को पड़ेगा बड़ा प्रभाव.

कोरबा/छुरी 20 जनवरी 2025 : नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही चुनावी माहौल गरमा गया है। पार्षद प्रत्याशियों के बीच होड़ ने यह साफ कर दिया है कि जनता का विश्वास जीतने के लिए हर दल और उम्मीदवार अपनी पूरी ताकत झोंकने को तैयार है। जनता का रुझान इस बार नए चेहरे और नए दलों की ओर देखा जा रहा है, जो कि पारंपरिक पार्टियों के लिए चुनौती बन सकता है। दोनों प्रमुख दलों के शासन का अनुभव कर चुकी जनता बदलाव की चाह में है, जिससे चुनावी समीकरण बदलने की संभावना बन रही है।

जातीय समीकरण भी इन चुनावों में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं। खासकर छुरी नगर पंचायत में, जहां कुछ वार्डों में आदिवासी मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं, वहीं कुछ वार्डों में देवांगन समाज का प्रभाव देखा जा रहा है। ऐसे में प्रत्याशियों को अपने चुनाव प्रचार और रणनीति में इन समीकरणों को ध्यान में रखना होगा। इस बार का चुनाव न केवल राजनीतिक दृष्टिकोण से बल्कि सामाजिक समीकरणों के लिहाज से भी दिलचस्प होगा।

छुरी नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 2 विवेकानंद नगर से श्रीमती ज्योति नर्मदा देवांगन ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ने की घोषणा की है। उनका कहना है कि वार्डवासियों ने दोनों प्रमुख दलों के कार्यकाल का अनुभव किया है और अब वे निर्दलीय रूप से चुनाव लड़कर वार्ड की समस्याओं का समाधान करना चाहती हैं। श्रीमती देवांगन ने बताया कि उनके वार्ड में देवांगन समाज की बाहुल्यता है, जिससे उन्हें सीधा समर्थन मिलने की संभावना है। वे लंबे समय से समाज के साथ जुड़ी हुई हैं और वार्ड की प्रमुख समस्याओं जैसे नल, जल, सड़क और स्वच्छता को हल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका चुनावी एजेंडा वार्ड के बुनियादी विकास पर केंद्रित है। उनकी उम्मीदवारी वार्ड में नई राजनीतिक दिशा की संभावना पैदा कर रही है।