महाकुंभ ब्रेकिंग: महाकुंभ साधुओं के टेंट में लगी भीषण आग, दमकल की टीम मौके पर तैनात, सिलेंडर में ब्लास्ट होने से कई शिविर जलकर हुए खाक, देखें वीडियो.
प्रयागराज 19 जनवरी 2025 : प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गयी है। बताया जा रहा है कि यह आग इतनी भीषण है कि दूर से ही आग का गुब्बार दिखाई दे रहा है। वहीं आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। किसी चिंगारी या फिर शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जतायी जा रही है। सिलेंडर ब्लास्ट होने के कारण भीषण आग कैम्प में फैल गयी और देखते ही देखते कुंभ के आस-पास लगे टेंट भी आग की चपेट में आने से खाक हो गये। वहीं भीषण आग से टेंटों में रखे सिलेंडर लगातार ब्लास्ट हो रहे हैं,जिससे आग और भयंकर रूप लेता जा रहा है। दमकल की टीम लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। ताज़ा जानकारी में एक के झुलसने के खबर आ रही है उसे तत्काल एम्बुलेंस से अस्पाताल ले गई सुरक्षा की टीम.. आग के फैलने से मौके पर हड़कम्प मच गया है। फिलहाल दमकल की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।

