Tuesday, October 28, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलसियासत

ktg news : BJP ने शुरू किया कटघोरा नगरीय निकाय में प्रत्याशियों का मंथन.. पर्यवेशक हर्षिता पांडे ने ली संगठन व कार्यकर्ताओं की बैठक.

कोरबा/कटघोरा 18 जनवरी 2025 : कोरबा नगरीय निकाय की पर्यवेक्षक प्रभारी बनी श्रीमति हर्षिता पांडे आज कटघोरा नगरपालिका परिषद के लिए पार्षद और अध्यक्ष टिकट पर उम्मीदवार को लेकर कटघोरा रेस्ट हाउस मे एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुई। इस बैठक में विधायक प्रेमचंद पटेल, जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा,पूर्व जिला अध्यक्ष पवन गर्ग जी ,जिला महामंत्री संतोष देवांगन जी , युवामोर्चा जिला महामंत्री नरेंद्र देवांगन,जिला महिला मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष मीना शर्मा ,जिला मंत्री संजय शर्मा ,मंडल अध्यक्ष अभिषेक गर्ग, मंडल प्रतिनिधि धन्नू दुबे , महामंत्री राजेंद्र टंडन ,युवामोर्चा मंडल अध्यक्ष संजीत सिंह, उमाकांत डिक्सेना, महामंत्री जय गर्ग,रूपेश डिसेना , उपाध्यक्ष तुषार साहू ,भाजपा युवा नेता सत्यम जायसवाल, आलोक पांडेय पार्टी के वरिष्ठ नेता व संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल हुए।

बैठक का उद्देश्य आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों का चयन करना और संगठन की रणनीति को मजबूत करना था। बैठक में पारदर्शिता के साथ योग्य और लोकप्रिय उम्मीदवारों को टिकट देने की बात पर जोर दिया गया। वही पर्यवेक्षक श्रीमति हर्षिता पांडे नें कहा की  संगठन ऐसे उमीदवार को मैदान पर उतारेगी जो क्षेत्रीय समीकरण  सामाजिक संतुलन और पार्टी के प्रति निष्ठा को प्राथमिकता दे, वही पार्टी के कार्यकर्ता निर्दलीय क़ा रुख ना अपनायें इसको भी ध्यान मे रखकर टिकट वितरण किया जायेगा। श्रीमती हर्षिता पांडे ने शनिवार को कटघोरा नगर पालिका में पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए अम्बेडकर भवन में कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें पार्षद प्रत्याशी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशियों से कार्यशाला के माध्यम से परिचय मुलाकात करते हुए सभी पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए रिचार्ज कर भाजपा के प्रत्याशियों को अधिक से अधिक वोटो से जीत दिलाने आग्रह किया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी जिसे भी टिकट दे उसे निस्वार्थ भाव से प्रचार प्रसार कर जीत दिलाना है।