Monday, October 27, 2025
Latest:
छत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

marwahi: डीएफओ ने संजय त्रिपाठी को किया भारमुक्त ,SDO मोहर सिंह मरकाम को गौरेला के साथ पेंड्रा एसडीओ का मिला अतिरिक्त प्रभार.

marwahi: डीएफओ ने संजय त्रिपाठी को किया भारमुक्त..

 

 

SDO मोहर सिंह मरकाम को गौरेला के साथ पेंड्रा एसडीओ का मिला अतरिक्त प्रभार

गौरेला पेंड्रा मरवाही: विवादित एसडीओ पूर्व प्रभारी डीएफओ रहे संजय त्रिपाठी को कुछ दिन पूर्व शिकायत के आधार पर शासन ने आदेश जारी कर मुख्यालय रायपुर अटैच किया था परंतु उक्त आदेश को भी संजय त्रिपाठी ने पालन करना उचित नही समझा और अपने यथा स्थिति बने रहने का पूरा प्रयास करते हुए पिछले 10 दिनों से लगे हुए थे.. ।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वर्तमान DFO दिनेश पटेल ने एक बार फिर अपने कठोर निर्णय का परिचय देते हुए.. कल त्रिपाठी को भारमुक्त कर जन भावनाओ का सम्मान किया और अपने उच्च अधिकारियों के निर्देश में गौरेला एसडीओ मोहर सिंह मरकाम को आगामी आदेश तक पेंड्रा एसडीओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आप समझ सकते है कि संजय त्रिपाठी का मरवाही मोह कितना रहा कि एक उच्च स्तर के आदेश को भी मानने को तैयार नहीं थे इनके इस कृत्य का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को त्रिपाठी पर निलम्बन की कार्यवाही करनी चाहिए, मुख्यालय अटैच करने के तत्काल बाद कुछ दिनों में भार मुक्त होकर आदेश का पालन करना था परंतु 10 दिन में भी उक्त आदेश का पालन नही करना अनुशासनहीनता के दायरे में आता है इस पर कार्यवाही आवश्यक है…।

बता दे की वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी ,मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर राजेश चंदेले के निर्देश पर तत्काल संजय त्रिपाठी को भारमुक्ति कराया गया.. इससे आम जनता का वन विभाग व अधिकारियों पर भरोसा बना हुआ है । इस कड़ी कार्यवाही से इस बात को समझा जा सकता है की भविष्य में गलत करने वालो को बख्शा नहीं जाएगा.!