Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest NewsUncategorizedकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलसियासत

ktg news : कांग्रेस ने नगरीय निकाय के महापौर व अध्यक्षों की सूची की जारी.. कोरबा से उषा तिवारी तो कटघोरा से राज जायसवाल, दीपका, बांकीमोंगरा व छुरी व पाली से इन्हें मिला मौका.. देखें सूची.

कोरबा/कटघोरा 27 जनवरी 2025 : लम्बे इंतजार के बाद कांग्रेस ने नगरीय निकाय में महापौर व अध्यक्षो की सूची जारी कर दी है। कोरबा जिले में 6 निकायों में कोरबा नगर निगम के साथ तीन नगर पालिका परिषद व 2 नगर पंचायत शामिल है। कोरबा नगर निगम से कांग्रेस ने महापौर के लिए उषा तिवारी को अपना प्रत्याशी चुना है। वहीं कटघोरा नगर पालिका परिषद के लिये राज जायसवाल, बांकी मोंगरा से माया अग्रवाल और दीपका से विशाल शुक्ला को अध्यक्ष उम्मीदवार चुना है तो वही छुरी नगर पंचायत से श्रीमती धीरज यादव को तथा पाली नगर पंचायत से श्रीमती सावित्री श्रीवास को कांग्रेस पार्टी ने अध्यक्ष की उम्मीदवारी सौपी है।

नगरीय निकाय चुनाव में दोनों प्रमुख पार्टियों ने अध्यक्ष और महापौर पद के लिए अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है, जिसके बाद चुनावी माहौल गर्म हो गया है। 11 फरवरी को मतदान की तिथि तय होने के कारण सभी प्रत्याशियों के पास प्रचार-प्रसार के लिए सीमित समय है। इस समय का उपयोग प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करने और अपनी नीतियों व योजनाओं को प्रस्तुत करने में कर रहे हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस बार चुनाव में कड़ा मुकाबला होगा, जहां हर प्रत्याशी अपने पक्ष में अधिक से अधिक मतदाताओं को आकर्षित करने का प्रयास करेगा। जनता का रुझान और प्रत्याशियों की रणनीति इस चुनावी घमासान को और भी रोचक बना सकती है।