ktg news : किसान मेला में बढ़ते ट्रैफिक व संभावित दुर्घटनाओं को लेकर SDM ने शहर में लागू किया 24 घण्टे की नो एंट्री.. आदेश जारी.
कोरबा/कटघोरा 27 जनवरी 2025 : कटघोरा शहर के अंदर मुख्य मार्ग में स्कूल, कॉलेज, कार्यालय एवं व्यवसायिक दुकान संचालित है, तथा नगर पालिका परिषद कटघोरा के मेला ग्राउण्ड में किसान मेला आयोजित किया गया है, जिसमें आसपास गांव के लोग सम्मिलित होने से मुख्य मार्ग में अत्यधिक भीड़ रहता है, जिसके कारण कटघोरा मुख्य मार्ग में भारी वाहनों के परिचालन से दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है। उक्त परिस्थितियों को देखते हुए 23 जनवरी को थाना प्रभारी कटघोरा धर्मनारायण तिवारी से प्राप्त ज्ञापन में बढ़ते ट्रैफिक दबाव पर कटघोरा शहर में 24 घण्टे नो एन्ट्री लगाये जाने की आवश्यकता है। कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रोहित सिंह ने मामले की गंभीरता पर तत्काल प्रभाव से शहर में 25 घण्टे का नो एंट्री का आदेश जारी किया है।
कटघोरा शहर से बाहर बायपास सड़क का निर्माण किया गया है, जिसमें आवागमन संचालित है। अतः कटघोरा नगर के अंदर के मुख्य मार्ग से गुजरने वाले भारी वाहनों को प्रातः 06:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित करते हुए अम्बिकापुर कोरबा बिलासपुर से आने वाले भारी वाहन के परिवहन हेतु कटघोरा बायपास सड़क (1. अम्बिकापुर रामपुर महेशपुर हुंकरा- जेंजरा चौक 2. बिलासपुर बगदेवा ढेलवाडीह जेंजरा चौक 3. कोरबा से जेजरा चौक बिलासपुर / अम्बिकापुर) मार्ग में ही भारी वाहनों का परिचालन सुनिश्चित किया गया है।


