कोरबा : पोंडी उपरोड़ा से निर्विरोध जनपद अध्यक्ष बनी माधुरी देवी तो प्रकाशचंद्र जाखड़ निर्विरोध चुने गए जनपद उपाध्यक्ष.. ऐतिहासिक जीत पर सभी ने दी बधाई.

कोरबा/पोंडी उपरोड़ा 4 मार्च 2025 : आज पोड़ी उपरोड़ा जनपद मे दोहरी ख़ुशी देखने को मिली, जहाँ अध्यक्ष के पद पर निर्विरोध चुनी गई माधुरी देवी व उपाध्यक्ष पद पर प्रकाशचन्द जाखड़ निर्विरोध चुन लिए गए। दरअसल उपाध्यक्ष श्री प्रकाश चंद जाखड़ को बहुमूल्य वोट देकर 24 जनपद सदस्यों ने विजेता बनाया, इस ऐतिहासिक निर्णायक जीत के बाद जनपद पंचायत मे खूब आतिशबाजी की गई, वही दोनों नव निर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को सभी ने शुभकामनायें दी। एसडीएम श्री टी आर भरद्वाज पीठासीन अधिकारी पोड़ी उपरोड़ा ने अधिकारीक तौर पर घोषणा करते हुए कहा की जनता ने मौका दिया है निश्चित रूप से सभी अपने क्षेत्र मे विकास का नया अध्याय लिखेंगे और मिलजुल कर क्षेत्र के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

