Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

ktg news : किसान मेला का 26 जनवरी से होगा आगाज़.. SDM की अध्यक्षता में सशर्त सर्वसम्मति से हुआ निर्णय.. 10 फरवरी को होगा समापन.

कोरबा/कटघोरा 16 जनवरी 2025 : कटघोरा नगर का ऐतिहासिक किसान मेला प्रतिवर्षानुसार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस से प्रारम्भ होता है। इसी परिपेक्ष्य में कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रोहित सिंह की अध्यक्षता में आज SDM कार्यालय के सभागार में अहम बैठक आहूत की गई। इस बैठक में तहसीलदार भूषण सिंह मंडावी, थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्ञानपुंज कुलमित्र के साथ नगर के गणमान्य नागरिक व पत्रकार जन उपस्थित रहे।

किसान मेला को लेकर हुई बैठक में अहम विषयों पर चर्चा हुई, जिसमे प्रमुख विषय रहा कि बस स्टैंड को लेकर। इस समय न्यू बस स्टैंड का निर्माण कार्य प्रारम्भ है और बस स्टैंड को कुछ दिनों के लिए मेला मैदान में स्थानांतरित किया गया है। मेला लगने के पूर्व बस स्टैंड का कार्य पूर्ण न हो पाने की स्थिति में बस स्टैंड को अन्यत्र जगह कहां स्थानांतरित किया जाए इसे लेकर नगर के प्रबुद्ध जनों से विचार विमर्श किया गया। इस विषय पर सर्वसम्मिति से यह सहमति बनी की बस स्टैंड को तहसील प्रांगण में मेला लगने के दौरान स्थानांतरित किया जाना उचित होगा। इस दौरान SDM रोहित सिंह व तहसीलदार भूषण सिंह मंडावी ने अपर कलेक्टर कटघोरा से इस विषय पर तत्काल सूचना के माध्यम से सशर्त अनुमति प्राप्त की और SDM ने अपर कलेक्टर की सहमति को बैठक में उपस्थित जनों को जानकारी दी।

26 जनवरी से प्रारम्भ होगा किसान मेला, 10 फरवरी को मेला का होगा समापन.

SDM कार्यालय सभागार में हुई बैठक में किसान मेला के प्रारंभ व समापन को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। एसडीएम रोहित सिंह व तहसीलदार भूषण सिंह मंडावी व थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी व बैठक में उपस्थित गणमान्य लोगों की उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया कि किसान मेला प्रतिवर्षानुसार की भांति 26 जनवरी गणतंत्र दिवस से प्रारम्भ होकर 10 फरवरी को किसान मेला का समापन होगा। इस दौरान किसान मेला में लगने वाली दुकानों व झूला संचालकों को नगर पालिका परिषद कटघोरा व एसडीएम कार्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना होगा। एसडीएम ने नगर पालिका सीएमओ को निर्देशित किया कि किसान मेला में लगने वाली दुकानों का विधिवत आबंटन प्रक्रिया के तहत आबंटन किया जाए साथ ही पार्किंग की व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बस एजेंटों को दिए गए सख्त निर्देश.

बैठक में बस स्टैंड को तहसील प्रांगण में स्थानांतरित करने को लेकर इस बैठक में बस एजेंटों को भी आमंत्रित किया गया था। बैठक में एसडीएम, तहसीलदार व थाना प्रभारी ने बस एजेंटों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बसों को चौक व मुख्य मार्ग पर न खड़ा होने दे, सवारी को तहसील प्रांगण से ही बसों में बैठने के लिए कहें। थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने सख्त लहजे में कहा कि यदि बस सड़क या चौराहे पर खड़ी होती है और जाम जैसी स्थिति बनती है तो बस एजेंटों व बस चालक के ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

आज की इस बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रोहित सिंह, तहसीलदार भूषण सिंह मंडावी, थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव लखनपाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ शेख इश्तियाक, भाजपा नेता पवन अग्रवाल, आत्मानंद पटेल, बजरंग पटेल, मुरली मनोहर साहू, संजय अग्रवाल, हसन अली, अमन हसन अली, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष असरफ मेमन, राजेश यादव, आकाश शर्मा, शरद गोयल, वीरेंद्र मोहन कश्यप, अनिल तिवारी, पत्रकार शिवशंकर जायसवाल, संदीप चौबे, शशिकांत डिक्सेना, शारदा पाल, नानक राजपूत, शिव प्रसाद गुप्ता तथा नगर के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।