Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलसियासत

Ktg news : हाथ में संविधान की किताब लेकर वार्ड क्र.3 के पार्षद किशोर दिवाकर ने ली पार्षद पद की शपथ.. बोले ‘जय हिंद, जय संविधान’.

कोरबा/कटघोरा 5 मार्च 2025 : 4 मार्च दिन मंगलवार को कटघोरा नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व 15 पार्षदों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान शपथ ग्रहण में पार्षद दलों में 5,5 की बारी में शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया गया। वार्ड क्रमांक 3 अम्बेडकर नगर के निर्वाचित पार्षद किशोर दिवाकर ने अनोखे अंदाज में शपथ ग्रहण किया। एक हाँथ में संविधान की किताब व दूसरे हाँथ में शपथ पत्र लेकर शपथ ग्रहण किया और शपथ ग्रहण के बाद ‘जय हिंद, जय संविधान’ बोलकर सभी का धन्यवाद किया। शपथ ग्रहण के आयोजन में उपस्थित अतिथियों ने किशोर दिवाकर को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद किशोर दिवाकर लगातार दूसरी दफा पार्षद बने और शपथ ग्रहण करने के बाद उन्होंने अपने वार्ड के विकास कार्यों को लेकर वार्ड वासियों के प्रति अपनी वचनबद्धता प्रकट की।

संवैधानिक पदभार ग्रहण करने की अपनी एक खास प्रक्रिया होती है। इस प्रक्रिया को तभी पूर्ण माना जाता है जब इसमें शपथ की प्रकिया होती है। शपथ यानी कि वचनबद्धता जिसमें पदभार ग्रहण करने वाला वचन देता है कि वह अपने दायित्व को सत्य, निष्ठा और ईमानदारी से निभाएगा। किली लोभ या लालच में पड़कर पद की प्रतिष्ठा को धूमिल नहीं होने देगा। संवैधानिक पदों को धारण करते वक्त शपथ की प्रक्रिया अलग-अलग देशों में भिन्न होती है। और इसका खास महत्व भी है।